BSF ने निकाली कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती, 10 वीं पास कर सकते हैं आवेदन
बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने कॉन्स्टेबल ट्रेड्समैन पदों पर भर्ती के लिए शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती के माध्यम से कॉन्स्टेबल ट्रेडमैन के कुल 1,410 पदों को भरा जाएगा। इन पदों में 67 वैकेंसी महिलाओं के लिए हैं। जो भी उम्मीदवार इन पदों पर अप्लाई करना चाहते हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर विजिट कर आवेदन कर पाएंगे। इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बीएसएफ की वेबसाइट पर विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 30 दिनों के भीतर है।
आपको जानकारी दे दें कि अभी इस भर्ती के लिए केवल शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया है और जल्द ही भर्ती का डिटेल नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा। उसके बाद ही उम्मीदवार ऑनलाइन अप्लाई कर पाएंगे। नीचे वैकेंसी की डिटेल दी गई हैं।
शैक्षिक योग्यता
कॉन्स्टेबल पदों पर अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास का सर्टिफिकेट होना आवश्यक है। इसके साथ ही उम्मीदवारों के पास संबंधित ट्रेड में एक्सपीरियंस होना भी आवश्यक है। योग्यता के विषय में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर भर्ती का शॉर्ट नोटिफिकेशन पढ़ लें।
शॉर्ट नोटिफिकेशन - PDF
उम्र सीमा
आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 वर्ष से 25 वर्ष होनी चाहिए। इस बात का खास ध्यान रखें कि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
सैलरी
चयनित होने वाले उम्मीदवारों को सैलरी के रूप में पे मैट्रिक्स लेवल 3 के अनुसार 21,700 रुपये से लेकर 69,100 रुपये तक दिए जाएंगे। इसके साथ ही केंद्र सरकार के कर्मचारियों को मिलने वाली सभी सुविधाएं दी जाएंगी।