news-details

सरायपाली : वेतन विसंगति दूर करने की मांग को लेकर सहायक शिक्षकों की हड़ताल शुरू

सरायपाली : छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षा फेडरेशन वेतन विसंगति दूर करने की मांग को लेकर 6 फरवरी से अनिश्चित कालीन आंदोलन पर चले गए हैं.

छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षा फेडरेशन विगत कई वर्षों से वेतन विसंगति को दूर करने को लेकर संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन अभी तक शासन द्वारा कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है. अब सहायक शिक्षक छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षा फेडरेशन के बैनर तले अनिश्चित कालीन आंदोलन कर रहे हैं.

शिक्षकों का कहना है कि 16 सितम्बर 2021 को मुख्यमंत्री के निर्देश पर 3 महीने में रिपोर्ट सौंपने के लिए एक कमिटी का गठन किया गया था. जिसका निर्णय आज पर्यंत तक अप्राप्त है, जिससे शिक्षक संवर्ग में नाराज़गी है.

इस अनिश्चित कालीन आन्दोलन में छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन सरायपाली के ब्लॉक अध्यक्ष मनोज कुमार साव, ब्लॉक उपाध्यक्ष देव सिंह सिदार, ब्रज किशोर खूंटे, ब्लॉक सचिव अंगद बारीक, ब्लॉक कोषध्यक्ष उपेन्द्र कुमार साहू, ब्लॉक प्रवक्ता सुंदर लाल डड़सेना, ब्लॉक विधिक सलाहकार अजय प्रधान, ब्लॉक मीडिया प्रभारी विजय चौहान, महामंत्री मनबोध, ब्लॉक कार्यकारी अध्यक्ष भूपेंद्र नेताम, सह-सचिव निरंजन चंद्र, संकुल प्रभारी भास्कर, जिला सह-सचिव गणेश चौहान सहित अन्य उपस्थित थे.




अन्य सम्बंधित खबरें