news-details

बसना : मोबाईल दुकान से चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

बसना : 11-12 फरवरी कि दरम्यानी रात नवीन  मोबाइल में चोरी करने वाले को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है. 14 फरवरी को नवीन कुमार साव पिता प्यारेलाल साव उम्र 32 साल ग्राम चोरभठ्ठी थाना बसना जिला महासमुन्द ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि छाबडा बूट हाऊस के बाजू, पदमपुर रोड बसना में उसका मोबाईल दुकान है, जहां पर वह मोबाईल रिपेयरिंग एवं एसेसरीज बेचने का काम करता है.

11 फरवरी को प्रतिदिन की तरह दुकान बंद कर रात्री में घर चला गया दूसरे दिन मोबाईल दुकान खोलने आया तो देखा की उसके मोबाईल दुकान का सामन तितर बितर बिखरा पडा हुआ था. 11 - 12 फरवरी के दरम्यानी रात को कोई अज्ञात चोर वेन्टिलेशन के तरफ से रस्सी फंसाकर रस्सी के माध्यम से मोबाईल दुकान में उतर कर मोबाईल दुकान में रिपेयरिंग में आये विभिन्न कम्पनी के 07 नग मोबाईल किमती 50,000 रूपये, एवं अन्य एसेसरीज किमती 10,000 रूपये जुमला किमती 60,000 रूपये को अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर ले गया है । 

रिपोर्ट पर थाना बसना में अपराध क्रं0 94/2023 धारा 457, 380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया । विवेचना दौरान पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थाना बसना से टीम तैयार कर पता साजी हेतु रवाना किया गया कि मुखबिरों की सूचना पर पता चला कि ग्राम चिमरकेल में चूडामणी सिदार नाम का व्यक्ति मोबाईल एवं मोबाईल का सामान बेचने के लिये ग्राहक तलाश कर रहा था जहां आरोपी चूणामणी सिदार पिता दिगाम्बर सिदार उम्र 18 साल निवासी चिमरकेल थाना बसना जिला महासमुन्द (छ0ग0) को पकड़े, जिसे कडाई से पुछताछ करने पर बताया कि नवीन मोबाईल दुकान में घुसकर 07 नग टच स्क्रीन मोबाईल एवं अन्य एसेसरीज सामान चोरी कर अपने घर में रखाना बताया जिससे 07 नग टच स्क्रीन मोबाईल एवं अन्य एसेसरीज सामान किमती 60,000 रूपये को जप्ती कर आरोपी चूणामणी सिदार को गिरफतार किया गया ।

यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनु0अधिकारी (पु) सरायपाली अभिषेक केशरी के निर्देशन में थाना प्रभारी बसना निरीक्षक कुमारी चन्द्राकर, सायबर सेल प्रभारी नसिमुद्दीन खान, सउनि रनसाय मिरी , प्रधान आरक्षक मीलेश ध्रुव, आरक्षक त्रिनाथ प्रधान, आरक्षक छत्रपाल पटेल, आरक्षक हरीश साहू , सैनिक संजय मिश्रा द्वारा की गई।




अन्य सम्बंधित खबरें