news-details

बसना : किड्स एजुकेशनल इंग्लिश मीडियम स्कूल बंसुला में मनाया गया वार्षिकोत्सव

बच्चों ने प्रस्तुत किये सांस्कृतिक कार्यक्रम

बसना : किड्स एजुकेशनल इंग्लिश मीडियम स्कूल बंसुला में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य नोविना अमृत जगत सभापति जिला पंचायत महासमुंद रहीं। कार्यक्रम कि अध्यक्षता बसना  थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर ने की। विशिष्ट अतिथि रजनी जन्मजय सरपंच ग्राम पंचायत बंसुला, पंकज साव तहसील साहू समाज अध्यक्ष, अमृतलाल जगत, महंत लखन मुनि कबीर कुटी तेरेकेला,बीआर प्रधान, चंद्रमणि उपसरपंच सेवक दीवान प्रदेश अध्यक्ष, लाला दानी प्रदेश उपाध्यक्ष, ताराचंद साहू जनपद सदस्य बसना, ललित साहू सचिव तहसील साहू समाज, महंत राम प्रसाद जी कबीर कुटी गोरखपुर ,पुरुषोत्तम चौहान अजीत साव, जय कृष्ण दास उपेंद्र साहू, अभय धतलहरे, आर के. दास, डॉ गजानन अग्रवाल, नीलू दास स्कूल संचालक, सरस्वती दास, भगवती जगत प्राचार्य ,नंदनी प्रधान, बासमती जगत,हसीना बेगम, भारती चौहान, राखी शामली, राजू चौहान, खिरोद दास, सोनू चौहान एवं गांव समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे । 

कार्यक्रम प्रारंभ होने के पूर्व विद्या के दाता सरस्वती माता के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन कर अरपा पैरी के धार राजकीय गीत के साथ प्रारंभ किया गया । तत्पश्चात अमृत जगत ने कहा कोरोना काल के माध्यम से हमने इस दौर में वह चीज भी देखा है जो इतिहास में कभी नहीं हुआ। अब भारत में स्थिति के कंट्रोल होने के बाद लगभग सभी तरह के कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से नई प्रतिभाएं निखरती है। व्यक्तित्व का संपूर्ण विकास होता है। संस्था को नोवीना अमृत जगत ने वाटर फिल्टर शुद्ध जल हेतु देने की घोषणा की।

बसना थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर ने कहा कि पालक अपने बच्चों को ध्यान से पढ़ाई कराएं क्योंकि पढ़ाई ही महत्वपूर्ण है और प्रत्येक वर्ष वृक्षारोपण करें ताकि भविष्य में ऑक्सीजन की कमी ना हो और हमारा पर्यावरण संतुलित बना रहे और विचार को लगातार अध्ययन-अध्यापन और व्यवस्था के माध्यम से भारत को विकसित राष्ट्र वाली गति देने की आवश्यकता है।

कार्यक्रम में शिक्षक, ग्रामीण उपस्थित थे। सभी सम्माननीय अतिथियों का प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया और प्रतिभाओं छात्रों को गोल्ड मेडल से सम्मान किया गया । अंत में कार्यक्रम का समापन आर.के. दास ने सभी का आभार व्यक्त किया ।




अन्य सम्बंधित खबरें