news-details

इन्डियन पब्लिक स्कूल बसना में बसना की प्रथम नगर पंचायत अध्यक्षा श्रीमती फरीदा बाई गिगानी द्वारा झ॔डा फहराया गया

आज इन्डियन पब्लिक स्कूल बसना में 15 अगस्त के उपलक्ष में बसना की प्रथम नगर पंचायत अध्यक्षा श्रीमती फरीदा बाई गिगानी द्वारा झ॔डा फहराया गया। ततपश्चात स्व. राज्यपाल मोहदय की आत्मा की शांती के लिए दो मिनट का मौन धारण कराया गया तथा प्रचार्य मोहदय श्री जयसिंग न॔द द्वारा उद्बोधन पश्चात बसना नगर के प्रमुख मार्गो से प्रभात फेरी निकाली गयी आज के कार्यक्रम में शाला की संचालिका अमरिन गिगानी, शिक्षक गण राकेश पाण्डे, हेम॔त साहू, उमेश बिसेर एवं शिक्षिकाऐं श्रीमती रेणुका सामल, श्रीमती नंदनी मिश्रा, श्रीमती पुनम नेताम, पुष्पा सेठ, निलिमा बारा, किरन पसायत, सुदिप्ता टिर्कि, नमिता प्रधान और नाजनीन खत्री साथ ही स्कूल स्टाफ एवं बच्चों के पालकगण उपस्थित थे. कार्यक्रम का समापन की घोषणा पूर्व पार्षद एवं शाला संचालक सदस्य श्री इरफान गिगानी"इल्लू"द्वारा किया गया।


अन्य सम्बंधित खबरें