news-details

सरायपाली : राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस मनाया गया

राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस मनाया गया सरायपाली मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस आर बंजारे के निर्देशन में स्वर्गीय मोहनलाल चौधरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायपाली में 16 मार्च 2023 को राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बी बी कोसरिया ,बीपीएम शीतल सिंह ,खंड विस्तार प्रशिक्षण अधिकारी टी आर धृतलहरे के समन्वय से सभी स्टॉफ की उपस्थिति में राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस मनाया गया

जिसमें बीएमओ डॉक्टर बी बी कोसरिया द्वारा बताया गया कि विश्व के महान वैज्ञानिक एडवर्ड जेनर के द्वारा सर्वप्रथम चेचक के टीके का आविष्कार किया गया और पुरे दुनिया से 1977 में चेचक बिमारी का विदाई हो गया जबकि भारत में 16 मार्च 1995 से राष्ट्रीय पल्स पोलियो कार्यक्रम चलाया गया इसी दिन से यह दिवस मनाया जाता है इस राष्ट्रीय टीकाकरण का परिणाम यह हुआ कि 27मार्च 2014 से भारत पोलियो मुक्त राष्ट्र हो गया है इसी तरह हमने देखा है कि आम नागरिक को शत प्रतिशत कोरोना का टीका लगाकर हमने प्रति रक्षित किया है अब हमें नए नारे " जब लगेगा बच्चे को टीका चेहरा नहीं पड़ेगा उनका फीका " के साथ काम करना है। सभी स्टाफ सभी बच्चों को समय पर टीका लगाकर जानलेवा बिमारी से प्रतिरक्षित करें

उपरोक्त जानकारी स्वास्थ्य विभाग के मीडिया प्रभारी   टी आर धृतलहरे के द्वारा दिया गया।




अन्य सम्बंधित खबरें