
कोरोनावायरस : देश में बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले प्रधानमंत्री मोदी के अहम आदेश
भारत में कोरोनावायरस के मामले : कोरोना से ठीक होने के बाद लोगों की सांसें थम रही हैं। इस समय एक बार फिर वह महामारी तेजी से फैलती जा रही है और दहशत का कारण बन रही है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और मुंबई समेत देश के कई हिस्सों में रोजाना मामलों की संख्या बढ़ती जा रही है। इस संदर्भ में केंद्र सरकार को अलर्ट कर दिया गया है.कोरोना के बढ़ते मामलों और बचाव के उपायों की समीक्षा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अधिकारियों के साथ बैठक की. मामलों में वृद्धि पर बढ़ी सतर्कता प्रधानमंत्री ने गंभीर तीव्र श्वसन संक्रमण (SARI) के सभी मामलों के परीक्षण, जीनोम अनुक्रमण में तेजी लाने के लिए प्रमुख निर्देश दिए। H3N2 इन्फ्लूएंजा वायरस के मामलों पर भी चर्चा की गई।
इस मुलाकात की जानकारी पीएमओ ऑफिस ने दी है. इसमें कहा गया है कि प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है। अधिकारियों ने पिछले कुछ महीनों में प्रधानमंत्री को H1N1 और H3N2 मामलों की संख्या के बारे में भी बताया। प्रधानमंत्री मोदी ने सुझाव दिया कि भीड़भाड़ वाली जगहों पर वरिष्ठ नागरिकों और अन्य बीमारियों से पीड़ित लोगों को मास्क जरूर पहनना चाहिए। कोरोना पर काबू पाने के लिए अधिकारियों को प्रमुख निर्देश दिए। अधिकारियों ने प्रधानमंत्री को कोरोना नियंत्रण के लिए उठाए जा रहे कदमों से अवगत कराया।
इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडव्य, स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण, आईसीएमआर राजीव बहल, नीति आयोग वीके पॉल और अन्य ने भाग लिया.
वहीं, देश में बुधवार को 1100 से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने खुलासा किया है। पिछले 24 घंटे में देशभर में 1,134 नए कोविड मामले सामने आए.. कोरोना महामारी से पांच लोगों की जान चली गई. एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 7,026 हो गई है। कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,30,813 हो गई है। देश में संक्रमितों का आंकड़ा 4,46,98,118 हो गया है। अब तक कुल 4,41,60,279 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। केंद्र सरकार अब तक टीकों की 220.65 करोड़ खुराक बांट चुकी है। मालूम हो कि मंगलवार को 699 कोविड केस दर्ज किए गए थे.

छत्तीसगढ़ प्रदेश एन एच एम कर्मचारियों द्वारा नियमितीकरण को लेकर योगेश्वर राजू सिन्हा विधायक महासमुन्द को ज्ञापन सौपा गया. महासमुन्द दिनांक 12 मई 2025 छत्तीसगढ़ प्रदेश एन एच एम कर्मचारी संघ विगत 20 वर्षो से समस्याओं से जूझ रहे 16 हजार संविदा कर्मचारी दूरस्थ अंचलो में सिमित संसाधनों के बावजूद सतत रूप से स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रहे है. कोविड महामारी के समय भी जान से जोखिम में डाल कर सेवाएं दिये है. 12 अप्रेल 2025 को एन एच एम को स्थापित हुये 20 वर्ष पूर्ण हो चुके है.संविदा कर्मचारी जाब की असुरक्षा, अल्प वेतन, बीमा पेंशन, अनुकम्पा जैसी समाजिक आर्थिक सुरक्षा से वंचित है, देश के विभिन्न राज्यों में जैसे मणिपुर, तमिलनाडू, हरियाणा, मध्यप्रदेश, राजस्थान, हिमांचल प्रदेश, आदि में एन एच एम कर्मचारियों के हित में सकारात्मक निर्णय लिए है. छत्तीसगढ़ में भी तत्काल नीति गत निर्णय लिए जाने की आवश्यकता है. छत्तीसगढ़ में एन एच एम कर्मचारी संघ निम्न लिखित मांगो को लेकर आपसे निवेदन किया है. सविलियन एवं स्थाईकरण, पब्लिक हेल्थ कैडर की स्थापना, ग्रेड पे निर्धारण,कार्यमूल्यांकन सी आर ब्यवस्था में पारदर्शिता, लंबित 27 प्रतिशत वेतन बृद्धि, नियमित भर्ती में सीटों का आरक्षण, अनुकम्पा न्युक्ति, मेडिकल एवं अन्य अवकाश की सुविधा, स्थानांतरण नीति, न्यूनतम 10 लाख तक कैशलेश चिकित्सा बीमा सुविधा. समय पर नियमित वेतन की भुगतान आदि मांगो को लेकर माननीय श्री योगेश्वर राजू सिन्हा विधायक महासमुन्द जी को उनके निवास पर भेट किया गया. प्रदेश अध्यक्ष डॉ अमित मिरी, हेमंत सिन्हा, कौशलेद्र तिवारी, डॉ रवि दीक्षित, पूरन सिँह के मार्गदर्शन और महासमुंद एन एच एम जिला इकाई से जिला अध्यक्ष राम गोपाल खूंटे, देव कुमार ड़ड़सेना, आदि साथी मिलकर मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन सौपा गया.
जिला महासमुंद