
बाबा रामदेव का बड़ा फैसला : 100 युवक-युवतियों को बनाया जाएगा साधु
Chaitra Navratri 2023: बाबा रामदेव का बड़ा फैसला, रामनवमी पर 100 युवक-युवतियां करेंगे संन्यास मार्ग ग्रहण, अमित शाह और सीएम योगी भी रहेंगे मौजूद
योग गुरु स्वामी रामदेव रामनवमी के दिन 100 लोगों को दीक्षा देंगे। इसके लिए बुधवार को चैत्र नवरात्रि के अवसर पर पतंजलि योग पीठ में भव्य संन्यास दीक्षा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, जिसमें रामनवमी पर 40 महिलाएं और 60 पुरुष स्वामी रामदेव से संन्यास दीक्षा लेंगे. इसके साथ ही स्वामी रामदेव के करीबी आचार्य बालकृष्ण करीब 500 प्रबुद्ध महिलाओं और पुरुषों को बालकृष्ण ब्रह्मचर्य की दीक्षा देंगे।
कार्यक्रम में रामदेव ने कहा कि रामनवमी के दिन चारों वेदों के महापरायण यज्ञ के संपन्न होने से ये नव सन्यासी हमारे पुरखों ऋषि मुनियों की शिक्षाओं का पालन करते हुए हिन्दू राष्ट्र के गौरव रामराज्य की प्रतिष्ठा स्थापित करेंगे. और सनातन धर्म युगधर्म और विश्वधर्म के रूप में। उन्होंने कहा, ‘अष्टाध्यायी, व्याकरण, वेद, वेदांग, उपनिषद में महारत हासिल करने वाले ये निःस्वार्थ विद्वान और विद्वान भाई-बहन योगधर्म, ऋषिधर्म, वेदधर्म, सनातनधर्म की वैश्विक प्रतिष्ठा के लिए संकल्पित होंगे। इससे प्राचीन भारतीय संस्कृति को बचाने के अभियान को ऊर्जा मिलेगी।
योग गुरु ने क्या कहा?
बाबा रामदेव ने कहा कि पतंजलि योगपीठ में स्त्री-पुरूष, जाति, पंथ, पंथ, धर्म और संप्रदाय के बीच कोई भेद नहीं है और सभी भाई-बहन संन्यास की दीक्षा लेकर पूरे विश्व में सनातन धर्म का परचम लहराएंगे। रामदेव में राम मंदिर ने कहा कि इससे राम राज्य का गौरव बढ़ेगा और राम मंदिर के साथ-साथ उस देश का राष्ट्रीय मंदिर भी बनेगा.
उन्होंने कहा कि अगले साल जनवरी में राम मंदिर का उद्घाटन होगा और अब जम्मू-कश्मीर से धारा 370 भी हटा दी गई है. हालांकि, उन्होंने कहा कि अभी दो प्रमुख कार्य किए जाने बाकी हैं, पहला, समान नागरिक संहिता को लागू करना और दूसरा, जनसंख्या नियंत्रण अधिनियम को लागू करना। उन्होंने उम्मीद जताई कि ये दोनों काम अगले साल 2024 तक हो जाएंगे।
कार्यक्रम का उदघाटन
इससे पहले महा संन्यास दीक्षा कार्यक्रम में राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देव गिरि ने कहा कि. संन्यास दीक्षा लेने की इच्छा व्यक्त करने वाले 15000 युवाओं में से पतंजलि योगपीठ के 100 लोग 500 प्रबुद्ध लोगों के गुरु बनेंगे। बालकृष्ण से ब्रह्मचर्य की दीक्षा लेने का अवसर बहुत ही रोमांचक है। उन्होंने कहा कि यह चमत्कार केवल स्वामी रामदेव ही कर सकते हैं।
इस दस दिवसीय कार्यक्रम में देश के शीर्ष संतों के अलावा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघ चालक मोहन भागवत, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भी शामिल होने की संभावना है. कुछ साल पहले भी रामदेव ने 100 युवक-युवतियों को संन्यास की दीक्षा दी थी।

छत्तीसगढ़ प्रदेश एन एच एम कर्मचारियों द्वारा नियमितीकरण को लेकर योगेश्वर राजू सिन्हा विधायक महासमुन्द को ज्ञापन सौपा गया. महासमुन्द दिनांक 12 मई 2025 छत्तीसगढ़ प्रदेश एन एच एम कर्मचारी संघ विगत 20 वर्षो से समस्याओं से जूझ रहे 16 हजार संविदा कर्मचारी दूरस्थ अंचलो में सिमित संसाधनों के बावजूद सतत रूप से स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रहे है. कोविड महामारी के समय भी जान से जोखिम में डाल कर सेवाएं दिये है. 12 अप्रेल 2025 को एन एच एम को स्थापित हुये 20 वर्ष पूर्ण हो चुके है.संविदा कर्मचारी जाब की असुरक्षा, अल्प वेतन, बीमा पेंशन, अनुकम्पा जैसी समाजिक आर्थिक सुरक्षा से वंचित है, देश के विभिन्न राज्यों में जैसे मणिपुर, तमिलनाडू, हरियाणा, मध्यप्रदेश, राजस्थान, हिमांचल प्रदेश, आदि में एन एच एम कर्मचारियों के हित में सकारात्मक निर्णय लिए है. छत्तीसगढ़ में भी तत्काल नीति गत निर्णय लिए जाने की आवश्यकता है. छत्तीसगढ़ में एन एच एम कर्मचारी संघ निम्न लिखित मांगो को लेकर आपसे निवेदन किया है. सविलियन एवं स्थाईकरण, पब्लिक हेल्थ कैडर की स्थापना, ग्रेड पे निर्धारण,कार्यमूल्यांकन सी आर ब्यवस्था में पारदर्शिता, लंबित 27 प्रतिशत वेतन बृद्धि, नियमित भर्ती में सीटों का आरक्षण, अनुकम्पा न्युक्ति, मेडिकल एवं अन्य अवकाश की सुविधा, स्थानांतरण नीति, न्यूनतम 10 लाख तक कैशलेश चिकित्सा बीमा सुविधा. समय पर नियमित वेतन की भुगतान आदि मांगो को लेकर माननीय श्री योगेश्वर राजू सिन्हा विधायक महासमुन्द जी को उनके निवास पर भेट किया गया. प्रदेश अध्यक्ष डॉ अमित मिरी, हेमंत सिन्हा, कौशलेद्र तिवारी, डॉ रवि दीक्षित, पूरन सिँह के मार्गदर्शन और महासमुंद एन एच एम जिला इकाई से जिला अध्यक्ष राम गोपाल खूंटे, देव कुमार ड़ड़सेना, आदि साथी मिलकर मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन सौपा गया.
जिला महासमुंद