news-details

महासमुंद : तीन दिवसीय आर्ट ऑफ लिविंग कार्यक्रम हेतु ऑनलाइन करना होगा आवेदन

25 से 27 तक तीन दिवसीय आर्ट ऑफ लिविंग कार्यक्रम

पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगा चयन

जिला महासमुंद मुख्यालय के वन विद्यायल बीटीआई रोड महासमुंद में 25 मार्च से 27 मार्च तक तीन दिवसीय आर्ट ऑफ लिविंग का कार्यक्रम होगा। यह कार्यक्रम निःशुल्क है। वनमंडलाधिकारी श्री पंकज राजपूत ने बताया कि आर्ट ऑफ लिविंग में भाग लेने के लिए दिए गए लिंक https://docs.google.com/forms/d/1zH0VsppbkMkb0U0k4SmPQAs642xHnPPGOdjtogt9gnY/edit  पर इच्छुक नागरिक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

वनमंडलाधिकारी राजपूत ने बताया कि आर्ट ऑफ लिविंग कार्यक्रम तीन चरणों में होगा। आवेदक वन विद्यालय में 6ः00 बजे प्रस्तुत होकर रिपोर्टिंग करेंगे। प्रथम चरण प्रातः 6.30 से 8.30 बजे तक, उसके बाद 8.30 से 9.30 ब्रेक फास्ट होगा। द्वितीय चरण 10ः00 बजे से 1ः00 बजे तक, अंतिम एवं तृतीय चरण दोपहर 2ः30 बजे से शाम 5ः00 बजे तक होगा।

स्वल्पाहार (ब्रेकफास्ट) की व्यवस्था वन विभाग द्वारा की जाएगी। उन्होंने बताया कि दोपहर भोजन एवं रात्रि विश्राम की व्यवस्था विभाग द्वारा नहीं की जाएगी। कार्यक्रम में सामान्य नागरिकों हेतु 30 सीट हैं। इस कार्यक्रम में पहले आओ पहले पाओ के आधार पर चयन किया जाएगा।




अन्य सम्बंधित खबरें