
सरायपाली व बसना थाना क्षेत्र में सट्टा-पट्टी लिखते एवं खिलवाते 05 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने सरायपाली व बसना थाना क्षेत्र में सट्टा-पट्टी लिखते एवं खिलवाते 05 आरोपीयों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक महासमुन्द, को 22 मार्च को मुखबीर से सूचना मिला की थाना सरायपाली महासमुन्द क्षेत्र में सट्टा-पट्टी खेलाया जा रहा है तथा महासमुन्द जिले के कई स्थानों पर सट्टा-पट्टी खेलाया जा रहा है पुलिस अधीक्षक महासमुन्द, के द्वारा उक्त सूचना को गम्भीरता से लेते हुये टीम गठित कर शीघ्र कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया।
टीम के द्वारा योजना बनाकर अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की गई। जिसमें मिर्जा कैसर बैग पिता मिर्जा मंसूर बैग उम्र 28 साल पता इस्लाम मोहल्ला वार्ड नं 06 सराईपाली थाना सराईपाली जिला महासमुन्द को अवैध रूप से सट्टा पट्टी लिखते रंगे हाथों पकडा गया आरोपी के कब्जे से एक पन्ना में सट्टा पट्टी जिसमे अंको के सामने 6500 रुपये पैसे का दांव लिखा एवं नगदी रकम 2850 रुपये, 01 डॉट पेन जप्त किया गया है।
इसी प्रकार थाना सरायपाली में डीलेस्वर चैहान पिता श्याम लाल चैहान उम्र 25 साल पता वार्ड नं08 झिलमिल थाना सराईपाली जिला महासमुन्द को अवैध रूप से सट्टा पट्टी लिखते रंगे हाथों पकडा गया जिसके कब्जे से एक पन्ना में सट्टा पट्टी जिसमे अंको के सामने 7600 रुपये पैसे का दांव लिखा एवं नगदी रकम 2320 रुपये, 01 डॉट पेन जप्त किया गया सुखों ताड़ी पिता गांगा राम ताड़ी उम्र 65 साल पता ग्राम बेतारी थाना सराईपाली जिला महासमुन्द को अवैध रूप से सट्टा पट्टी लिखते रंगे हाथों पकडा गया जिसके कब्जे से एक छोटी डायरी में सट्टा पट्टी जिसमे अंको के सामने 5000 रुपये पैसे का दांव लिखा एवं नगदी रकम 2910 रुपये, 01 डॉट पेन जप्त किया गया।
इसी प्रकार थााना बसना में (04) सुखदेव यादव पिता गोपीनाथ यादव उम्र 24 वर्ष निवासी वार्ड नं. 07 कुम्हारपारा बसना को बाजार वार्ड बसना में अवैध रूप से सट्टा पट्टी लिखते रंगे हाथों पकडा गया जिसके कब्जे से एक पन्ना में सट्टा पट्टी जिसमे अंको के सामने हजारों रुपये पैसे का दांव लिखा एवं नगदी रकम 3180 रुपये, 01 डॉट पेन जप्त किया गया।
देवदास मानिकपुरी पिता बुधियार मानिकपुरी उम्र 28 वर्ष
निवासी
वार्ड नं. 06 कबीर नगर बसना को कबीर नगर बसना में अवैध रूप से सट्टा पट्टी लिखते रंगे हाथों पकडा गया जिसके कब्जे से एक पन्ना में सट्टा पट्टी जिसमे अंको के सामने हजारों रुपये पैसे का दांव लिखा एवं नगदी रकम 1300 रुपये, 01 डॉट पेन जप्त किया गया।
जिले के 02 थानों के प्रकरणों में 05 आरोपीयों के कब्जे से सट्टा पट्टी जिसमे अंको के सामने हजारो रुपये पैसे का दांव लिखा एवं कुल नगदी रकम 12560 रुपये नकदी व 05 डॉट पेन जप्त किया गया है। आरोपीयों के विरुद्ध थाना सरायपाली एवं थाना बसना में अपराध/धारा 4क जुआ एक्ट के तहत् कार्यवाही की गई है।
यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनु0 अधिकारी(पु) सरायपाली अभिषेक केसरी के निर्देशन में थाना प्रभारी सरायपाली निरीक्षक आशिष वासनिक, थाना प्रभारी बसना निरीक्षक कुमारी चन्द्राकर, सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक नसीम उद्दीन खान, सउनि. प्रकाश नंद प्रआर. मिनेश ध्रुव, आर. शुभम पाण्डेय, विकास चन्द्रकार, कामता आवडे, छत्रपाल सिन्हा, विजय जांगडे, सौरभ तोमर, अभिषेक राजपूत, जितेन्द्र बाघ, रमांकान्त साहू, डिग्री लाल नंद, त्रीनाथ प्रधान, छत्रपाल पटेल, हेमन्त नायक, विरेन्द्र कर एवं थानों के टीम द्वारा किया गया है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश एन एच एम कर्मचारियों द्वारा नियमितीकरण को लेकर योगेश्वर राजू सिन्हा विधायक महासमुन्द को ज्ञापन सौपा गया. महासमुन्द दिनांक 12 मई 2025 छत्तीसगढ़ प्रदेश एन एच एम कर्मचारी संघ विगत 20 वर्षो से समस्याओं से जूझ रहे 16 हजार संविदा कर्मचारी दूरस्थ अंचलो में सिमित संसाधनों के बावजूद सतत रूप से स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रहे है. कोविड महामारी के समय भी जान से जोखिम में डाल कर सेवाएं दिये है. 12 अप्रेल 2025 को एन एच एम को स्थापित हुये 20 वर्ष पूर्ण हो चुके है.संविदा कर्मचारी जाब की असुरक्षा, अल्प वेतन, बीमा पेंशन, अनुकम्पा जैसी समाजिक आर्थिक सुरक्षा से वंचित है, देश के विभिन्न राज्यों में जैसे मणिपुर, तमिलनाडू, हरियाणा, मध्यप्रदेश, राजस्थान, हिमांचल प्रदेश, आदि में एन एच एम कर्मचारियों के हित में सकारात्मक निर्णय लिए है. छत्तीसगढ़ में भी तत्काल नीति गत निर्णय लिए जाने की आवश्यकता है. छत्तीसगढ़ में एन एच एम कर्मचारी संघ निम्न लिखित मांगो को लेकर आपसे निवेदन किया है. सविलियन एवं स्थाईकरण, पब्लिक हेल्थ कैडर की स्थापना, ग्रेड पे निर्धारण,कार्यमूल्यांकन सी आर ब्यवस्था में पारदर्शिता, लंबित 27 प्रतिशत वेतन बृद्धि, नियमित भर्ती में सीटों का आरक्षण, अनुकम्पा न्युक्ति, मेडिकल एवं अन्य अवकाश की सुविधा, स्थानांतरण नीति, न्यूनतम 10 लाख तक कैशलेश चिकित्सा बीमा सुविधा. समय पर नियमित वेतन की भुगतान आदि मांगो को लेकर माननीय श्री योगेश्वर राजू सिन्हा विधायक महासमुन्द जी को उनके निवास पर भेट किया गया. प्रदेश अध्यक्ष डॉ अमित मिरी, हेमंत सिन्हा, कौशलेद्र तिवारी, डॉ रवि दीक्षित, पूरन सिँह के मार्गदर्शन और महासमुंद एन एच एम जिला इकाई से जिला अध्यक्ष राम गोपाल खूंटे, देव कुमार ड़ड़सेना, आदि साथी मिलकर मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन सौपा गया.
जिला महासमुंद