news-details

अरेकेल सरपंच शिवप्रसाद डड़सेना ने मिडिल स्कूल अरेकेल को बैंड,ड्रम एवं अन्य वाद्य यंत्र का दिया दान

19सितंबर, बसना। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला अरेकेल,वि.खं.- बसना के विशेष कार्यक्रम मे ग्राम पंचायत अरेकेल के सरपंच शिवप्रसाद डड़सेना ने शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के सदस्यगण,शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में मिडिल स्कूल अरेकेल को बैंड ,ड्रम ,झांझ,झुमका सहित अन्य वाद्य यंत्र प्रदान किए, जिससे सांस्कृतिक गतिविधियां एवं अन्य कार्यक्रम और अच्छे से आयोजित किया जा सके ।इस अवसर पर सरपंच शिवप्रसाद डड़सेना शाला में होने वाले विभिन्न गतिविधियां जैसे प्रार्थना उपरांत कार्यक्रम,खेल प्रतियोगिता ,सांस्कृतिक कार्यक्रम, निबंध लेखन ,रंगोली प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता ,भाषण, नाटक, कविता ,महापुरुषों की जयंती, कहानी, प्रेरक प्रसंग आदि कार्यक्रमों की तारीफ करते हुए कहा कि वह शाला की विकास हेतु हर संभव प्रयास करेंगे एवं उत्कृष्ट शाला बनाने में पूरा सहयोग करेंगे ।

आगे उन्होंने कहा कि शाला परिसर को पर्यावरण की दृष्टि से वृक्षारोपण करने ,वृक्षों का बचाव एवं देखरेख करने के लिए सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त किया ।सरपंच द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को प्रतिवर्ष पुरस्कृत करने का भी घोषणा किया गया। शिक्षक प्रेमचंद साव ने शाला में आयोजित होने वाले विभिन्न गतिविधियों ,नवाचार शिक्षा, विभिन्न तकनीक द्वारा दी जाने वाली शिक्षा,विभिन्न क्रियाकलापों ,उचित उदाहरण द्वारा दी जाने वाली शिक्षा के बारे में एवं बच्चों के समझ हेतु किए जा रहे पुनर्बलन के बारे में बताया गया। शिक्षक हीराधर साव ने कहा कि छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है ।वाद्ययंत्र मिलने पर सभी छात्र-छात्राएं बहुत उत्सुक एवं खुश हैं।

कार्यक्रम समापन के अवसर पर शिक्षक हीराधर साव एवं प्रेमचंद साव ने बैंड ,ड्रम ,झांझ ,झुमका आदि वाद्ययंत्र देने पर सरपंच शिवप्रसाद डड़सेना ग्राम पंचायत अरेकेल को धन्यवाद ज्ञापित किया गया और विश्वास दिलाया गया कि शाला के विकास हेतु हर संभव कार्य किया जाएगा।इस अवसर पर शिक्षक हीराधर साव, प्रेमचंद साव, शिक्षिका श्रीमती सरिता सिदार,हिमाद्री प्रधान, आसमा परवीन ,ज्योत्सना साहू, अशोक भोई ,रसोईयां,पालकगण,शाला प्रबंधन समिति के सदस्यगण एवं बाल कैबिनेट के सदस्य गण सक्रियता के साथ उपस्थित रहे।सरपंच द्वारा सहयोग किये जाने पर प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला अरेकेल के सभी शिक्षकों द्वारा प्रसन्नता जाहिर किया गया।




अन्य सम्बंधित खबरें