news-details

बसना : कार में 25 लाख की गांजा तस्करी करते युवक गिरफ्तार

बसना पुलिस ने ओड़िशा से गांजा की तस्करी कर रहे आरोपी को 25 लाख के गांजे के साथ गिरफ्तार किया है. 23 मई को पुलिस को मुखबिर से सुचना मिला कि उड़ीसा पदमपुर की ओर से बसना तरफ एक सफेद रंग का स्वीफ्ट डिजायर कार क्रमांक CG19BJ2391 में एक व्यक्ति गांजा लेकर जा रहा है.

सूचना के बाद पुलिस ग्राम परसाकोल चौक पहुंचकर ओडिशा की ओर से आने वाली वाहनों पर निगरानी कर रही थी. इसी दरमियान मुखबिर के बताये सफेद कलर का स्वीफ्ट डिजायर कार क्रमांक CG19BJ2391 आया जिसे रोककर चालक से पूछताछ किया गया.


चालक हरि सिंह अगरिया पिता बिन्टू अगरिया उम्र 26 साल निवासी गांगपुर थाना गौरेला जिला गौरेला पेण्ड्रा (छ.ग.) हाल ग्राम गोधन थाना जैतहरी जिला अनुपपुर (मध्यप्रदेश) का निवासी कार के पीछे डिक्की में पांच बोरीयों में गांजा लेकर जा रहा था. कार का तलाशी लिया गया. कार के पीछे डिक्की से पांच नग सफेद प्लास्टिक बोरियों को चेक करने पर उसमें 100 पैकेट खाकी रंग के टैप से टेपींग किया हुआ मादक पदार्थ गांजा मिला.

आरोपी के कब्जे से पांच नग प्लास्टिक बोरी में भरी हुई मादक पदार्थ गांजा 100 किलो 500 ग्राम बोरी सहित कीमती 25,00,000 रूपये, एक सफेद रंग का स्वीफ्ट डिजायर कार क्रमांक CG19BJ2391 कीमती 2,00,000/- रूपये, एक नग ओप्पो कंपनी का मोबाईल टच स्क्रीन कीमती 3000/- रूपये जुमला किमती 27,03,000 रूपये जप्त किया गया.

आरोपी का कृत्य अपराध धारा 20(ख) नार. एक्ट का घटित करना पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना मोबाईल के माध्यम से परिजनों को दिया गया.




अन्य सम्बंधित खबरें