news-details

पटेवा : जंगल में जुआ खेल रहे 4 जुआरियों को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा

पटेवा पुलिस ने 23 मई को रेड कार्रवाई कर 4 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि सिंघरूपाली जंगल में महुआ पेड़ के नीचे आम जगह में कुछ लोग 52 पत्ती तास से रूपये पैसे का हार जीत का दाव लगाकर काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे है.

सूचना के बाद पुलिस सिंघरूपाली जंगल पहुंची, जहां महुआ पेड़ के नीचे आम जगह में कुछ लोग 52 पत्ती तास से रूपये पैसे का हार जीत का दांव लगाकर काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे थे. पुलिस ने आरोपी तुलाराम पटेल पिता पुरन पटेल उम्र 37 वर्ष निवासी रामपुर, विशेषर गिलहरे पिता रविशंकर गिलहरे उम्र 42 वर्ष निवासी गोंगल, चन्द्रशेखर देवांगन पिता रामखिलावन देवांगन उम्र 40 वर्ष निवासी छिलपावन थाना पटेवा तथा रामसिंग युगरे पिता पुनोचन्द्रो युगरे उम्र 45 वर्ष निवासी मोचीपारा झलप को घेराबंदी कर पकड़ा. 

उनके कब्जे से कुल 9,900 रूपये एवं फड़ से कुल 21,200 रूपये जुमला 31,100 रूपये एवं 52 पत्ती तास तथा आरोपी तुलाराम पटेल से एक मोटर सायकल बजाज प्लेटिना क्रमांक CG 06 CQ 6594 कीमती 75,000 रूपये व एक नग VIVO टच मोबाईल कीमती 15,000 रूपये, विशेषर गिलहरे से एक मोटर सायकल बजाज प्लेटिना क्रमांक CG 06 GY 0112 कीमती 80,000 रूपये व एक नग रेडमी टच मोबाईल कीमती 8,000 रूपये, चन्द्रशेखर देवांगन से एक मोटर सायकल स्प्लेण्डर प्रो क्रमांक CG 06 PA 2341 कीमती 77,000 रूपये व एक नग One Plus टच मोबाईल कीमती 15,000 रूपये तथा रामसिंग युगरे से एक मोटर सायकल हिरो होण्डा स्प्लेण्डर बिना नम्बर कीमती 78,000 रूपये व दो नग VIVO टच मोबाईल कीमती 27,000 रूपये, कुल जुमला 4,06,100 रूपये जप्त किया गया.

आरोपीगणो का कृत्य अपराध धारा 3(2) छत्तीसगढ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 का घटित करना पाये जाने से आरोपीगणो को गिरफ्तार कर प्रकरण जमानतीय होने व मौके पर समक्ष जमानतदार पेश करने पर जमानत मुचलका पर रिहा किया गया. थाना में आरोपियो के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.




अन्य सम्बंधित खबरें