news-details

पिथौरा : पंचायत सचिव से परेशान महिला ने जिला पंचायत सीईओ से शिकायत कर की कड़ी कार्यवाही की मांग

जनपद पंचायत पिथौरा अंतर्गत ग्राम पंचायत राजासंवैया खुर्द के सचिव पर एक महिला ने कार्य में लापरवाही का आरोप लगाते हुए सचिव के खिलाफ कार्रवाही करने की मांग की है.
ग्राम राजासंवैया खुर्द निवासी पदमा बरिहा ने इस सम्बन्ध में जिला पंचायत सीईओ के नाम जनपद सीईओ को ज्ञापन सौंपा है.

ज्ञापन में बताया गया है की पदमा बरिहा के पति गोपाल सिंह बरिहा की मौत 31 मार्च को ग्राम पंचातय राजासंवैया खुर्द में हुआ है. ग्राम पंचायत सचिव पवित्रा पटेल से मिलने पर हडताल में होने की जानकारी देकर, मृत्यु पंजी में नाम दर्ज करने से मना कर दिया गया, जिसकी जानकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पिथौरा दी गयी. 

कार्यालय जनपद पंचायत पिथौरा द्वारा 15 मई को पंचायत सचिव को जन्म/मृत्यु पंजी दर्ज करने हेतु निर्देश दिया गया है किन्तु आज तक पंचायत सचिव पवित्रा पटेल मुख्यालय में अनुपस्थित है व मोबाईल से सम्पर्क करने पर फोन नहीं उठा रही है.

पदमा ने आगे ज्ञापन में बताया है की उसके पति की मृत्यु हुए लगभग 2 माह हो चुके हैं. मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं होने के कारण शासकीय योजनाओं के लाभ लेने से वह वंचित है.
पदमा ने पंचायत सचिव पर कड़ी कार्यवाही करते हुए उसके पति गोपाल सिंह बरिहा का जन्म/मृत्यु पंजी में नाम दर्ज कराने का अनुरोध किया है.




अन्य सम्बंधित खबरें