news-details

महासमुंद : नगर पंचायत तुमगांव वार्ड क्रमांक 05 में उप निर्वाचन हेतु निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा

निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन 2 जून को

छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगर पंचायत तुमगांव, वार्ड क्रमांक 05 के पार्षद पद के उप निर्वाचन कराए जाने हेतु निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा की गई है। इसके साथ ही नगरपालिका के ऐसे क्षेत्र जहां निर्वाचन सम्पन्न होना है निर्वाचन की घोषणा की तारीख से निर्वाचन कार्यवाहियां सम्पन्न होने तक तत्संबंधी आदर्श आचरण संहिता लागू रहेगी। जारी कार्यक्रम के अनुसार निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन, सीटों के आरक्षण के संबंध में सूचना का प्रकाशन, मतदान केन्द्रों की सूची का प्रकाशन 2 जून 2023 को पूर्वाह्न 10ः30 बजे किया जाएगा। 

2 जून को ही पूर्वाह्न 10ः30 बजे से अपराह्न 3ः00 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किया जाएगा। नाम निर्देशन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 9 जून अपराह्न 3ः00 बजे तक निर्धारित है। नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा 10 जून पूर्वाह्न 10ः30 बजे से किया जाएगा। अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 12 जून अपराह्न 3ः00 बजे तक होगी। अभ्यर्थिता वापसी के पश्चात निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार करना, प्रकाशन करना और निर्वाचन प्रतीकों का आबंटन किया जाएगा। 27 जून को प्रातः 8ः00 बजे से अपराह्न शाम 5ः00 बजे तक मतदान (यदि आवश्यक हो) कराया जाएगा तथा 30 जून प्रातः 9ः00 बजे से मतगणना और निर्वाचन परिणामों की घोषणा की जाएगी।




अन्य सम्बंधित खबरें