
CG : घर के बाहर बैठी युवती को बोलेरो ने कुचला, मौत
रायगढ़ जिले के कापू थाना क्षेत्र के ग्राम ठाकुर पौड़ी से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को शाम 5 बजे घर के बाहर बैठी 17 वर्षीय युवती प्रीति कासते को एक बोलेरो चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में मौके पर ही किशोरी की मौत हो गई।
घटना के बाद गुस्साये ग्रामीणों का हुजुम मौके पर उमड़ पड़ा और देखते ही देखते उन्होंने दुर्घटनाकारी वाहन को आग के हवाले कर दिया जिससे वाहन पूरी तरह जलकर खाक हो गई। बताया जा रहा है कि गांव के एक घर में शादी समारोह का आयोजन चल रहा था और शादी में उक्त वाहन आया हुआ था।
घटना के बाद से आरोपित वाहन का चालक फरार हो गया। गांव के ग्रामीण आरोपी वाहन चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर चक्काजाम शुरू कर दिए थे।। भराड़ी दर्दनाक घटना के बाद पापा पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए मामले को विवेचना में ली है। और आरोपित वाहन चालक की सरगर्मी से खोजबीन भी कर रही है।