news-details

सरायपाली : एसडीएम हेमंत रमेश नंदनवार से बीएमओ डॉ. जांगड़े का सौजन्य मुलाकात।

सरायपाली विकासखंड सरायपाली के नव पदस्थ बीएमओ डॉक्टर एच एल जांगड़े व खंड विस्तार प्रशिक्षण अधिकारी टी आर धृतलहरे के द्वारा अनुविभागीय अधिकारी( राजस्व) हेमंत रमेश नंदनवार से सौजन्य मुलाकात किया एवं स्वास्थ्य कर्मचारियों की हड़ताल से उत्पन्न परिस्थिति, एनसीडी कार्यक्रम, शिशु संरक्षण माह   व मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम के सुचारू संचालन तथा तथा महामारी नियंत्रण के संबंध में विस्तृत चर्चा किया गया ।


अन्य सम्बंधित खबरें