news-details

पटेवा : जहर सेवन करने से मौत

पटेवा थाना क्षेत्र के ग्राम फुलवारी में जहर सेवन करने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. ग्राम फुलवारी बावनकेरा निवासी नंदुराम पिता विश्राम उम्र 52 साल ने जहर सेवन कर लिया. तबियत खराब होने पर उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. 

नंदुराम का मेकाहारा अस्पताल रायपुर में इलाज चला रहा था, जहाँ उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी. पुलिस ने बताया की घटना 4 जनवरी की है. 14 सितम्बर को पुलिस ने मामले की रिपोर्ट पर से असल मर्ग नंबरी कायम कर जांच विवेचना में लिया है.


अन्य सम्बंधित खबरें