news-details

गाँधी जी की 154वीं जयंती के अवसर पर महासमुंद के 18 तालाबों में प्लास्टिक स्वच्छता का कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

दुनिया भर में शांति, अहिंसा और नैतिक चरित्र की शुद्धता का नजरिया देने वाले पूरी दुनिया की स्वच्छता के ब्रांड एंबेसडर, हमारे भारत की पहचान राष्ट्र पिता महात्मा गांधी जी की 154 वीं जयंती के अवसर पर उनके स्वच्छ भारत के सपना को पूरा करने के लिए...महासमुंद शहर और आसपास ग्रामों के 18 तालाबों में प्लास्टिक स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित कर तालाब परिसर में प्लास्टिक कचरा का यथोचित निपटान करते हुए स्वच्छता हेतु जनजागरण का प्रयास किया। कार्यक्रम के नेतृत्वकर्ता समूह हमर भुइयां के चेयरपर्सन नुरेन चंद्राकर ने बताया कि स्वच्छता के इस मिशन का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता हेतु जनजागरण हेतु प्रयास कर तालाब का उपयोग उपभोग करने वालों को प्रतिदिन स्वच्छता कार्य करने की अपील, बच्चों एवं युवाओं के स्वच्छता कार्य में भागीदारी के साथ स्वच्छता के महत्व से उनको अवगत कराना, जनप्रतिनिधियों की सहभागिता सुनिश्चित करना है। लक्षित तालाबों में से कुछ तालाबों की स्थिति अत्यंत खराब है, जैसे महामाया तालाब, तुमाडबरी तालाब एवं टामकी तालाब इन तालाबों में विसर्जन व अवांछित तत्वों द्वारा यूज़ एंड थ्रो प्लास्टिक बहुत अधिक मात्रा में व्याप्त है, जिन्हें एक दिन में स्वच्छ कर पाना सम्भव नही साथ ही गत रात्रि बारिश होने के कारण आज तालाब स्वच्छता में कठिनाइयों का भी सामना करना पड़ा किंतु पर्यावरण संरक्षक साथियों के मनोबल से यथासंभव स्वच्छता हेतु श्रमदान किया गया एवं भविष्य में बडे तालाबों में पुनः स्वच्छता कार्य करने का संकल्प लिया गया।

इस कड़ी में दिनांक 2 अक्टूबर 2023 को महासमुंद शहर के दर्री तालाब में नुरेन चंद्राकर व लोकेश चन्द्राकर द्वारा सुबह 06:00 बजे से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। साथ-साथ नवा तालाब में धर्मेंद्र चंद्राकर व टीम, बंधुआ तालाब में परमानंद पटेल व टीम, टामकी तालाब में संतराम निषाद समाज, गुरु तालाब में भूपेंद्र चंद्राकर, संदीप यादव व टीम, शीतला तालाब में हेमेन्द्र चंद्राकर व टीम, महामाया तालाब में प्रशांत श्रीवास्तव, नंदू जलक्षत्री व टीम, पिटियाझार तालाब से कोमल साहू व टीम साथ ही समीपस्थ ग्राम लभराखुर्द में प्रफुल्ल दुबे व टीम, खैरा तालाब में जीवन कोसरे, तुषान्त चंद्राकर व टीम, तुमाडबरी में नितीन बनर्ज़ी, खेमू यादव, तुषार चंद्राकर व टीम, ग्राम खरोरा तालाब में देवदत्त चंद्राकर व टीम, ग्राम बेमचा तालाब व मुख्य मार्ग सफाई में देवेंद्र चंद्राकर व टीम, ग्राम बेलसोंडा से कुणाल चन्द्राकर व बच्चों की टीम, ग्राम बरोंडाबाज़ार तालाब से सचिन गायकवाड़ व टीम द्वारा एक समय एक साथ सुबह 07 से 10 बजे तक एक साथ 18 तालाबों में प्लास्टिक स्वच्छता कार्य कर श्रमदान किया गया। तालाबों में एकत्र कचरे के निपटान हेतु महामाया तालाब में उपस्थित श्रीमती राशि महिलांग अध्यक्ष नगरपालिका से अनुरोध करने पर त्वरित कार्यवाही करते हुए संबंधित प्रभारी कर्मचारियों को आदेश दिया गया। अपने ग्राम शहर के धरोहर तालाब परिसर तालाब प्लास्टिक स्वच्छता अभियान के इस मुहीम में अभूतपूर्व योगदान देनेवाले समस्त पर्यावरण संरक्षक साथियों का नेतृत्वकर्ता समूह हमर भुईया के नुरेन चंद्राकर व लोकेश चंद्राकर द्वारा साधुवाद देते हुये आभार व्यक्त किया गया ।




अन्य सम्बंधित खबरें