युवक ने युवती को उतारा मौत के घाट, फिर खुद का काटा गला
राजस्थान। जयपुर से दिल को दहला देने वाला एक मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने युवती की हत्या की हत्या कर खुद का गला काट लिया। घायल हालत में युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मामला शहर के हरमाड़ा थाना इलाके का है।
पुलिस के अनुसार लोहा मंडी के पास सोमवार को एक खाली जगह पर युवक और युवती खून से लथपथ पाये गए। दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने युवती को मृत घोषित कर दिया। वहीं, युवक को उपचार के लिए सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। युवक-युवती की पहचान किशन सैनी (26) और ज्योति सैनी (23) के रूप में की गई है। युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया है। शुरुआती जांच में मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अन्य सम्बंधित खबरें