
बसना : साढ़े 16 लाख के गांजे के साथ दो अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार
अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर महासमुन्द पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी
सुकदेव वैष्णव, बसना : पुलिस ने सरायपाली बाईपास NH-53 रोड बसना के पास दो अंतर्राज्यीय तस्करों को गांजे के साथ गिफ्तार किया है. 11 अक्टूबर को पुलिस को पुलिस स्टाफ टाउन पेट्रोलिंग एवं जुर्म जरायम पतासाजी हेतु रवाना हुआ था. इसी दौरान सरायपाली बाईपास NH-53 रोड बसना के पास दो व्यक्ति दो सफेद प्लास्टिक बोरी को लेकर खडे थे जिनका हरकत संदिग्ध लग रहा था.
पुलिस ने संदेह के आधार पर पूछताछ की तो दोनों गोल मोल जवाब देने लगे. हिकमत अमली से पूछताछ करने पर अपने कब्जे में रखे दोनों बोरीयों में गांजा रखना बताने पर उनका नाम पता पूछने पर अपना नाम प्रकाश बाटी पिता वाना बाटी उम्र 35 साल निवासी ग्राम गुलबाई टेकरा थाना नौरंगपुरा जिला गांधी नगर, गुजरात और जीतू बाटी पिता कांजी भाई बाटी उम्र 19 साल ग्राम व थाना जशोदा नगर जिला गांधी नगर, गुजरात का निवासी होना बताये।
उनके कब्जे से 01. दो सफेद प्लास्टिक बोरीयों में भरी हुई मादक पदार्थ गांजा 33 किलो ग्राम कीमती 16,50,000 रूपये 02. एक नग विवो कंपनी का टच स्क्रीन मोबाईल कीमती 5000/- रूपये, एक नग समसंग कंपनी का टच स्क्रीन मोबाईल किमती 5000 रूपये 03. नगदी रकम 2000 रूपये , जुमला किमती 16,62,000 रूपये को गवाहों के समक्ष जप्त कर आरोपीयों के विरूद्ध अपराध/धारा 20(ख) एन0डी0पी0एस0 के तहत कार्यवाही किया जाकर आरोपीयों को ज्युडिसियल रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया जाता है।
यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनु0अधिकारी (पु) सरायपाली अभिषेक केशरी के निर्देशन में थाना प्रभारी बसना निरीक्षक आशीष वासनिक, सउनि महेन्द्र कुमार साहू, रनसाय मिरी, प्र0आर0 संतोष यादव, आरक्षक विरेन्द्र साहू, ललित यादव, नरेश बरिहा, संजय सोनी, सुनील चन्द्रवंशी, हरीश साहू एवं थाना स्टाफ द्वारा की गई।