
पिथौरा : फिक्स डे मानसिक स्वास्थ्य शिविर में 12 मरीजों का किया गया निःशुल्क इलाज
महासमुंद : 16 अक्टूबर को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिथौरा में डॉ पी कुदेशिया मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिक एवं नीलू घृतलहरे डीपीएम एनएचएम और डॉ छत्रपाल चंद्राकर नोडल अधिकारी के समन्वय से फिक्स डे शिविर मानसिक स्वास्थ्य के 12 मरीजों को निःशुल्क इलाज किया गया।
डॉ तारा अग्रवाल बी एम ओ व जयकांत विश्वकर्मा बीपीएम, समस्त स्टाफ का सहयोग रहा, मेडिकल कॉलेज सह जिला चिकित्सालय महासमुंद स्पर्श क्लिनिक से मनोरोग सामाजिक कार्यकर्ता रामगोपाल खूँटे व समस्त स्टाफ का सहयोग रहा.
अन्य सम्बंधित खबरें
अन्य खबरें