
सरायपाली : पाटसेंद्री विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा, दसवीं में तेजकुमारी तो बारहवीं खिलेश्वरी को प्रथम स्थान
फुलझर सेवा समिति सरायपाली द्वारा संचालित कृषक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पाटसेंद्री में छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल की कक्षा दसवीं एवं बारहवीं के मुख्य परीक्षा 2025 का परीक्षा परिणाम दिनांक 7 मई 2025 को जारी हुआ। दोनों ही कक्षा में सभी परीक्षार्थी सफल हुए। दसवीं में प्रथम कुमारी तेजकुमारी नायक 93.16%, द्वितीय कोमल साहू 89%, तृतीय अमितेश प्रधान 88.88% 34 दर्ज में 31 प्रथम श्रेणी, 3 द्वितीय श्रेणी प्राप्त किया।
बारहवीं में कला में प्रथम खिलेश्वरी दास 85.8%, द्वितीय नवीना दास 80.6%, तृतीया मानसी विशाल 77.6% इसी प्रकार विज्ञान में प्रथम वैष्णवी साहू 82.4%, द्वितीय चांदनी साहू 81.8%, तृतीय लिशा डडसेना ने स्कूल में स्थान प्राप्त किया।बारहवीं कला और विज्ञान में 61 परीक्षार्थी में 34 प्रथम श्रेणी, 26 ने द्वितीय श्रेणी प्राप्त किया ।
इस प्रकार परिणाम से गदगद विद्यालय के प्राचार्य शाखीराम पटेल जी ने कहा कि पालक, बालक और मेरे शिक्षक साथियों के प्रयास से यह परिणाम संभव हो पाया। सभी सफल परीक्षार्थीयो की उज्ज्वल भविष्य की कामना की और निरंतर आगे बढ़ने के लिए उत्साहित किया। फुलझर सेवा समिति के मंत्री विद्याभूषण सतपथी ने सभी को शुभाशीर्वाद दिया । शाला विकास समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों द्वारा भी प्रसन्नता जाहिर की।अन्य सम्बंधित खबरें