
बागबाहरा : गौठान के सोलर सिस्टम में लगे कंट्रोलर की चोरी
बागबाहरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बोकरामुड़ा कला के गौठान के सोलर सिस्टम में लगे कंट्रोलर और केबल की चोरी की शिकायत थाने में दर्ज करायी गयी है.
थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, ग्राम बोमरामुडा कला निवासी करीम हुसैन ग्राम पंचायत बोकरामुड़ा कला के गौठान का अध्यक्ष है. छत्तीसगढ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) महासमुंद द्वारा 01 वर्ष पूर्व ग्राम पंचायत बोकरामड़ा मुड़ा के गौठान परिसर में सौर ऊर्जा बोर पम्प हेतु सोलर सिस्टम लगाया गया था. गौठान गांव से बाहर बना हुआ है.
गौठान में लगे सोलर सिस्टम में लगे कंट्रोलर को 09-10 अक्टूबर के दरम्यानी रात कोई चोर चोरी कर ले गया है. कंट्रोलर की कीमत करीब 10 हजार रूपये तथा केबल वायर लगभग 30 मीटर कीमती 1000 रूपये बताई जा रही है.
ग्राम पंचायत गौठान समिति के परामर्श पश्चात करीम हुसैन ने 03 नवम्बर थाने में शिकायत दर्ज करायी है. शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 379 के तहत अपराध कायम किया है.