
जानें कब आएगी पीएम किसान योजना की अगली क़िस्त
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत केंद्र सरकार हर साल किसानों को 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद देती है। किसानों को चार महीने में 2 हजार रुपये की मिलते हैं।
सरकार अब तक इस योजना के तहत किसानों को 15 किस्त दे चुकी है। अब किसानों को 16वीं किस्त का इंतजार है। यहां हम बताएंगे कि किसानों को अगली किस्त कब मिलेगी।
किसानों को कब मिलेगी पीएम किसान योजना की अगली किस्त?
पीएम किसान योजना के तहत किसानों को हर चार महीने में किस्त जारी की जाती है। सरकार ने पीएम किसान की 15वीं किस्त नवंबर महीने में जारी की थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड में किसानों को संबोधित करते हुए 15वीं किस्त के पैसे खाते में भेजे थे। जैसा कि हमने बताया हर चार महीने में किसानों को किस्त जारी की जाती है, ऐसे में संभव है कि अगली किस्त मार्च महीने में जारी की जा सकती है। केंद्र सरकार की ओर से फिलहाल 16वीं किस्त जारी होने की तारीख का आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।