
Google Play Store से इन 10 नामी ऐप को हटाने की चेतावनी
नई दिल्ली। गूगल इंडिया (Google India) ने 1 मार्च को मैट्रीमनी डॉट कॉम, इन्फो एज जैसी 10 कंपनियों को गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) से हटाने की चेतावनी दी है। गूगल ने ये एक्शन ऐप स्टोर प्लेटफॉर्म के लिए फीस न चुकाने के लिए लिया है। रॉयटर्स ने यह खबर सूत्रों के हवाले से छापी है।
बता दें कि गूगल अपने प्लेटफॉर्म पर ऐप सर्विस प्रोवाइड कराने के लिए डेवलपर्स से 11-26 फीसदी के बीच फीस लेती है।
वहीं इस खबर पर Info Edge के फाउंडर संजीव बिखचंदानी ने कहा कि उसे गूगल से एक नोटिस मिला था। उन्होंने कहा कि ‘हमारे पास Google का कोई बिल लंबित नहीं है। सभी का पेमेंट समय पर कर दिया गया है।’
रॉयटर्स से Matrimony.com के फाउंडर मुरुगावेल जानकीरमन ने कहा कि, ‘इस कदम का मतलब है कि सभी टॉप वैवाहिक सर्विसेज हटा दी जाएंगी।’
क्या करती है Info Edge
Info Edge भारत में ऐप जीवनसाथी (Jeevansathi) को ऑपरेट करती है। साथ ही शिक्षा से संबंधित शिक्षा डॉट कॉम और नौकरी से संबंधित वेबसाइट को भी ऑपरेट करती है।