news-details

CG : शेयर मार्केट और रियल स्टेट के नाम पर 30 करोड़ की ठगी करने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा। जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहाँ अकलतरा पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। शेयर मार्केट और रियल स्टेट के नाम पर करीब 30 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

गिरफ्तार आरोपी का नाम प्रमोद कुमार वैष्णव, उम्र लगभग 40 वर्ष, निवासी जवाहर नगर अकलतरा है। आरोपी पिछले कई वर्षों से लोगों को हर माह 15 प्रतिशत मुनाफा देने का लालच देकर ठगी कर रहा था।

जानकारी के मुताबिक, आरोपी वर्ष 2022-23 से अपने साथियों के साथ सक्रिय था और बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, कोरबा समेत आसपास के जिलों में लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी कर चुका था।


प्रार्थी महेन्द्र कुमार कश्यप ने थाना अकलतरा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपी ने उनकी बेटी की शादी के लिए रखे गए 10 लाख रुपये हड़प लिए। भरोसा दिलाने के लिए आरोपी ने HDFC बैंक का चेक और इकरारनामा भी दिया था।

जांच में सामने आया कि इसी तरह कौशल प्रसाद कश्यप से 10 लाख और हीरा लाल कश्यप से 5 लाख रुपये की ठगी की गई। इसके अलावा 10 से 15 अन्य लोगों से भी लाखों-करोड़ों रुपये ऐंठे गए।

तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया, जहाँ पूछताछ में उसने करीब 30 करोड़ रुपये की ठगी स्वीकार की।

पुलिस ने आरोपी के पास से दो कार और एक बाइक समेत करीब 20 लाख रुपये की संपत्ति जब्त की है। अन्य चल-अचल संपत्तियों की जांच जारी है।

आरोपी को धारा 420 भा.दं.सं. के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। उसके अन्य साथी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।

पुलिस का कहना है कि आने वाले दिनों में इस मामले में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं।


अन्य सम्बंधित खबरें