महासमुंद : राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत शिविर आयोजित में 56 स्कूल बसों का भौतिक निरीक्षण
प्रतिभा पब्लिक स्कूल बसना में बसना, सांकरा एवं पिथौरा तहसील के अंतर्गत संचालित कुल 20 स्कूल बसों का भौतिक निरीक्षण किया गया। वहीं प्रतिभा पब्लिक स्कूल सरायपाली में सरायपाली तहसील के अंतर्गत संचालित 36 स्कूल बसों का निरीक्षण किया गया। इस प्रकार कुल 56 स्कूल बसों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान 8 बसों में दस्तावेजों एवं अन्य आवश्यकताओं में कमी पाए जाने पर चालानी कार्रवाई की गई, जिसके अंतर्गत 8,700 रुपये समन शुल्क की वसूली की गई। संबंधित बस संचालकों को एक सप्ताह के भीतर आवश्यक दस्तावेज पूर्ण करने की समझाइश भी दी गई।
इस अवसर पर स्कूल बस चालकों एवं परिचालकों को वाहन संचालन के दौरान शराब सेवन न करने, तेज गति से वाहन न चलाने, सीट बेल्ट का उपयोग सुनिश्चित करने, फायर सेफ्टी उपकरण एवं फर्स्ट एड बॉक्स की नियमित जांच करने, सीसीटीवी कैमरा दुरुस्त रखने तथा यातायात नियमों का पालन करने संबंधी आवश्यक निर्देश दिए गए।
निरीक्षण कार्य में जिला परिवहन अधिकारी राम कुमार ध्रुव, खम्हारपाली चेकपोस्ट से परिवहन उप निरीक्षक जायसवाल, रामभरोसा निर्मलकर, हेमचंद कंवर, लखन पटेल, नीलाम्बर कन्नौजे तथा यातायात विभाग, महासमुंद से यातायात प्रभारी रामभजन सिन्हा, आरक्षक पेखन माथुर, विनोद अनंत सहित सभी स्कूल बसों के चालक एवं परिचालक उपस्थित रहे।