news-details

महासमुंद : करोड़ों के सोने-चांदी और नकदी की चोरी करने वाले 5 चोर पकड़ाए, रिश्तेदार ही बने परिवार का खतरा

महासमुंद। जिले में चोरी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने करोड़ों की चोरी करने वाले अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी रिश्तेदार बताए जाए है। रायपुर रेंज के आईजी अमरेश मिश्रा ने बताया कि गिरोह ने 2025 में दो बड़ी चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था।

पहली घटना 4-5 दिसंबर 2025 की रात ग्राम बल्दीडीह, थाना सांकरा में हुई, जहां योगेश अग्रवाल के घर से लाखों रुपये का सोना, चांदी और नकदी चोरी कर ली गई। इससे पहले मई 2025 में ग्राम चरौदा, थाना छुरा, जिला गरियाबंद में सगी बहन के ससुराल से भी लाखों रुपये का माल चोरी हुआ था। दोनों ही मामलों का मास्टरमाइंड अपने ही परिवार का सदस्य हेमंत अग्रवाल उर्फ कान्हा (25 वर्ष) निकला।


पुलिस ने अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें हेमंत अग्रवाल, शुभम साहू, रौनक उर्फ भूपेंद्र सलूजा, योगेश कुमार साहू और दीपक चंद्रवंशी शामिल हैं। गिरोह के दो सदस्य प्रफुल्ल चंद्रवंशी और टाईगर उर्फ मुकुंद सेठ अभी फरार हैं। आरोपियों के पास से लगभग 93 लाख 33 हजार रुपये मूल्य की संपत्ति जब्त की गई है, जिसमें 471 ग्राम सोने के आभूषण, 1.42 किलो चांदी के आभूषण, तीन वाहन, मोबाइल फोन और अन्य सामान शामिल हैं।

जांच में पता चला कि गिरोह रेकी करके योजनाबद्ध तरीके से चोरी और डकैती की वारदातें करता था। कुछ आरोपियों का पहले से आपराधिक रिकॉर्ड भी था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी साक्ष्य और टीम की मेहनत से मामले को सुलझाया। आईजी अमरेश मिश्रा ने कार्रवाई की सराहना की और संबंधित टीम को इनाम देने की घोषणा की।


अन्य सम्बंधित खबरें