news-details

महासमुंद : 4 करोड़ 75 लाख का गांजा जप्त, दो आरोपी गिरफ्तार

महासमुंद पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले 02 अंतर्राज्यीय तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए आरोपियों के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजा 950 kg कीमती 4 करोड़ 75 लाख रुपए जब्त किया है. मामले में  गांजा परिवहन में प्रयुक्त ट्रक कीमती 15 लाख रुपये भी जब्त की गयी है.

पुलिस में मामले की तह तक जाते हुए फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंक को पकड़ने हेतु टीम रवाना किया है, महासमुंद पुलिस द्वारा विगत 15 दिवस में 1831.610 kg गांजा कीमती 9 करोड़ 15 लाख 83 हजार रुपए जप्त किया जा चूका है. यह कार्यवाही एन्टी नारकोटिक्स टास्क फ़ोर्स एवं कोमाखान पुलिस की संयुक्त कार्यवाही है.  

एन्टी नारकोटिक्स टास्क फ़ोर्स द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी को रोकने हेतु लगातार कार्यवाही की जा रही है. इसी क्रम में थाना कोमाखान में 2 आरोपियों से 950 किलो ग्राम गांजा 4 करोड़ 75 लाख रुपए एवं परिवहन हेतु प्रयुक्त सुनहरा भुरा रंग की आईचर ट्रक क्र. MH 20 EG 3969 किमती 1500000.00 रू. नगदी रकम 4050.00 रू. 02 नग मोबाईल किमती 7000.00 रू. जब्त किया गया है।

आरोपियो का कृत्य अपराध धारा 20ख नारकोटिक एक्ट का पाये जाने से आरोपियो को विधिवत गिरफ्तार कर थाना कोमाखान में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है.

गिरफ्तार आरोपियो का नाम

01   अक्षय भोरजे पिता पदमाकर भोरजे उम्र 26 साल, सा0 अकोला देव थाना टेमणी जिला जालना, महाराष्ट्र,

 02   सुभम आउटे पिता बालाजी आउटे उम्र 24 साल, सा0 कुच्चरवट्टा जुना जालना, थाना कदीम जिला जालना (महाराष्ट्र)

जप्त सम्पत्तीः-

01. 950 kg गांजा कीमती 4 करोड़ 75 लाख रुपए

02. परिवहन में प्रयुक्त सुनहरा भुरा रंग की आईचर ट्रक क्र.MH 20EG3969 किमती 1500000.00 रू.

03. 02 नग मोबाईल किमती 7000.00 रू.

कुल जुमला कीमती 4करोड़ 90 लाख 11 हजार रुपए


अन्य सम्बंधित खबरें