news-details

CG : स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ की प्रांत स्तरीय महत्वपूर्ण बैठक संपन्न

रविवार को स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ की एक अत्यंत महत्वपूर्ण प्रांत स्तरीय बैठक आयोजित की गई, जिसमें संघ के समस्त प्रांत, संभाग एवं जिला अध्यक्षों की उपस्थिति रही। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों से जुड़े विभिन्न ज्वलंत मुद्दों पर गहन चर्चा कर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

बैठक में ग्रेड पे (वेतन विसंगति) को लेकर जानकारी दी गई कि संघ द्वारा लगातार स्वास्थ्य मंत्री, उप मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री से भेंट कर पत्राचार किया जा रहा है तथा वेतन विसंगति दूर करने हेतु ठोस प्रयास जारी हैं।

पदनाम सुधार को लेकर विभागीय स्तर पर प्रक्रिया एवं आवश्यक पत्राचार किया जा रहा है। वहीं आधार बेस अटेंडेंस के संबंध में स्वास्थ्य सचिव एवं संचालक से मुलाकात कर फील्ड स्टाफ को राहत देने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा गया है। बैठक में राज्य स्तरीय परामर्शदात्री समिति में वेतन विसंगति एवं पदनाम जैसे महत्वपूर्ण विषयों को शामिल किए जाने की जानकारी दी गई।

मुंगेली जिले में जिलाध्यक्ष पर की गई नियम विरुद्ध निलंबन कार्रवाई के विरोध में दिनांक 19 जनवरी 2026 को सीएमएचओ कार्यालय घेराव का निर्णय लिया गया है। संघ ने स्पष्ट किया है कि यदि शीघ्र बहाली नहीं की गई तो राज्य स्तरीय आंदोलन किया जाएगा, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

इसके अतिरिक्त बैठक में मांगों पर सहमति बनने की स्थिति में अधिवेशन/सम्मेलन आयोजित करने, संघ के वार्षिक कैलेंडर वितरण, तथा वार्षिक एवं आजीवन सदस्यता संबंधी निर्णय भी लिए गए।
बैठक में यह भी बताया गया कि वेतन विसंगति, TOR को चुनौती, समयमान में ग्रेड पे एवं कर्मचारियों पर की गई अन्य कार्रवाइयों के विरुद्ध प्रकरण न्यायालय में दायर किए गए हैं, जिनकी सुनवाई फरवरी माह में प्रस्तावित है।

स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ ने स्पष्ट किया कि कर्मचारियों के न्यायसंगत अधिकारों की रक्षा हेतु संघर्ष लगातार जारी रहेगा और किसी भी प्रकार की अन्यायपूर्ण कार्रवाई को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

बैठक में itisa हॉस्पिटल में कॉन्फ्रेंस हॉल में किया गया जहां पर प्रदेश अध्यक्ष टारजन गुप्ता के अगुवाई में प्रांत टीम से हरीश जायसवाल , प्रवीण दिडवंशी, मिर्जा कासिम , आर के अवस्थी , सरोज बाघमार , रामशिला साहू , संत साहू , आर के शर्मा समस्त संभाग अध्यक्ष एवं पदाधिकारी के साथ समय जिला अध्यक्ष एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे , itisa हॉस्पिटल के सी ई ओ सूरज त्रिपाठी , मार्केटिंग हेड शिवा चोपड़ा मार्केटिंग मैनेजर विश्वेश्वर साहू भी शामिल होकर स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ से रूबरू हुए । प्रदेश प्रवक्ता सुरेश पटेल ने मंच का संचालन कर पूरे मीटिंग को दिशा देने का कार्य किया।


अन्य सम्बंधित खबरें