महासमुंद : मेला देखकर लौट रहे बाइक सवार पति-पत्नी व बच्चा हादसे में घायल
सिरपुर से मेला देखकर लौट रहे बाइक सवार पति-पत्नी और बच्चे सड़क हादसे में घायल हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
वार्ड नं. 03 ग्राम बकमा निवासी सुधीर कुमार ढीमर अपने मोटर सायकल बजाज प्लेटिना क्रमांक CG 06 GB5748 में 25 फरवरी को अपनी पत्नी रेवती ढीमर, पुत्र कैलाश ढीमर को साथ सिरपुर से मेला देखकर घर वापस आ रहे थे.
NH 353 रोड बोरियाझर मोड के पास शाम करीब 06 बजे पीछे महासमुन्द की ओर से आ रही मोटर सायकल क्रमांक CG 07 BW 4893 के चालक ने अपने मोटर सायकल को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चालकर ठोकर मार दी. हादसे में उन्हें चोटे आई है. उन्हें डायल 112 वाहन से इलाज के लिए सोहम अस्पताल ले जाया गया.
पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद आरोपी बाइक क्रमांक CG07BW 4893 के चालक के खिलाफ 279-IPC, 337-IPC के तहत अपराध कायम किया गया है.
अन्य खबरें
अन्य सम्बंधित खबरें