news-details

महासमुंद : स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता गतिविधियों का आयोजन

महासमुंद : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रभात मलिक के निर्देशन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एस आलोक (जिला नोडल स्वीप) के मार्गदर्शन में स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया गया। इसी तारतम्य में आज स्वच्छ भारत मिशन के स्वच्छता दीदीयो ने स्थानीय मोती उद्यान, एवं लोहिया चौक में मतदाता जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर दर्शकों को यह संदेश देने का प्रयास किया गया कि प्रत्येक मतदाता निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें और राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका सुनिश्चित करे। 

इस अवसर पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी टॉमसन रात्रे ने दर्शकों को मतदान का महत्व और उपयोगिता बताते हुए शत प्रतिशत मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया। इस दौरान मतदाताओं को शपथ दिलाई गई कि वे किसी के लोभ लालच में आए बिना 26 अप्रैल को ईमानदारी के साथ अपने मताधिकार का उपयोग कर देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत बनाने में अपना योगदान दें। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्वच्छ भारत मिशन के नौशाद बक्श,राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन की ममता बग्गा, रमा महानंद, हेमलता शर्मा, प्रिया दुबे, भूमिका अहम रही।




अन्य सम्बंधित खबरें