news-details

सरायपाली : निर्माणाधीन पीएम आवास वाले स्थान को अपना जमीन बताकर किया विवाद, फिर गैंती से की हत्या

सरायपाली थाना क्षेत्र के ग्राम बिजराभांठा में निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास वाले स्थान को अपना जमीन बताकर दो लोगों ने विवाद किया. विवाद बढ़ने पर एक ने गैंती से वार कर हत्या कर दी. मृतक की बहु दीपांजली बरिहा ने मामले की शिकायत थाने में दर्ज करायी है.

ग्राम बिजराभांठा निवासी दीपांजली बरिहा ने पुलिस को बताया की उनके घर से लगा हुआ गांव के मुरली यादव व किरीत राम यादव का मकान है. दीपांजली बरिहा के ससुर के चाचा जगत सिंह बरिहा का कोई बेटा नहीं है. जगत सिंह बरिहा का देखरेख पालन पोषण दीपांजली लोग कर रहे हैं. जगत सिंह बरिहा के नाम पर प्रधान मंत्री आवास स्वीकृत हुआ है, जिसका मकान निर्माण दीपांजली के ससुर गनपत बरिहा अपने निजी भूमि पर करवा रहे थे. दिवाल खड़ा कर चुके थे. गांव का मुरली यादव व किरीत यादव उक्त प्रधानमंत्री आवास निर्माणाधीन स्थान को अपना जमीन बताकर 27 अप्रैल को सुबह करीब 7 बजे दोनों तोड़ने लगे. जिसे गनपत बरिहा ने मना किया तो दोनों उनसे अश्लील गाली गलौज कर लड़ाई झगड़ा किये.

लड़ाई झगड़ा के दौरान दीपांजली वहीं पर खड़ी थी. दीपांजली के सामने ही मुरली यादव ने जान सहित मार दूंगा कहकर अपने हाथ में रखे गैंती से गनपत बरिहा के सिर के पिछले हिस्से में मार दिया. दीपांजली डर के मारे भागकर अपने सास सुरजाबाई को खेत बुलाने गई तथा सरपंच पति लालचंद अग्रवाल को घटना के बारे में बताई, जिन्होने गनपत को तुरंत अस्पताल ले जाने व रिपोर्ट करने की सलाह दी. दीपांजली अपनी सास सुरजाबाई, भांजा बोधन के साथ ससुर को ईलाज हेतु सरायपाली हॉस्पिटल लेकर गई, जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद आरोपी मुरलीधर यादव पिता शौकीलाल यादव उम्र 39 साल तथा किरित राम यादव पिता शौकीलाल यादव उम्र 45 साल निवासी बिजराभांठा के खिलाफ भादवि की धारा 302, 34 के तहत केस दर्ज किया है.




अन्य सम्बंधित खबरें