
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसना में आज नर्सेज डे धूमधाम से मनाया गया।
प्रत्येक वर्ष 12 मई को फ्लोरेंस नाईटेंगल के जन्म दिवस को पूरे विश्व में नर्सेज डे के रूप में मनाया जाता है।"नर्सेज डे" के अवसर पर, हम समाज में नर्सेज की महत्वपूर्ण भूमिका की स्मृति में उन्हें सम्मानित करते हैं। यह दिन उनके साहस, समर्पण, और सेवाभाव को समर्पित करते हैं। नर्सेज समुदाय की मदद के बिना चिकित्सा सेवाएं संभव नहीं होतीं। उनका साहस और समर्पण हर समय हमारे लिए प्रेरणास्त्रोत होता है। समाज के सभी अंगों को उनके साथ सहयोग करने की आवश्यकता है। इस कार्यक्रम में नर्सिंग ऑफिसर रैना रागिनी, आकांक्षा इक्का, छाया श्रीवास, चंपा भार, रोहिणी पटनायक, सीमा ठाकुर, विनया साहू, हेमलता और प्रियंका औसर उपस्थित थे। कार्यक्रम में में डा नारायण साहू बीएमओ बसना , दयानंद होता शिशु रोग विशेषज्ञ एवं रमन पंडा मेडिकल ऑफिसर भी उपस्थित थे।
अन्य सम्बंधित खबरें
अन्य खबरें