news-details

सीएचसी सरायपाली में फिक्स डे मेंटल हेल्थ कैम्प आयोजित

महासमुंद दिनांक 6 मई 2024 को राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत डॉ पी कुदेशिया सी एम एच ओ महासमुन्द, नीलू घृतलहरे डी पी एम और डॉ सी पी चंद्राकर नोडल अधिकारी मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के समन्वय से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सराईपाली में फिक्स डे मेंटल हेल्थ कैम्प आयोजित किया गया 31 मरीजों को निदान किया गया. साथ ही 10 वी 12 परीक्षा परिणाम के समय मानसिक तनाव को कम करने के लिए तनाव प्रबंधन कार्यशाला का आयोजन किया गया! 

कैम्प में आये छात्र छात्राओं को काउंसलिंग भी किया, व पलकों व शिक्षक को समझाईस दिया गया की पढ़ाई में अत्यधिक जोर ना दे, रिजल्ट कम या ज्यादा अंको से चूक जाते है तो उनको समान्य व्यवहार करें बल्कि उन्के होने वाले तनाव को कम करें दोस्ताना व्यवहार करें. आगे की पढ़ाई के लिए उन्के रूचि गत विषय को ध्यान में रखते हुए विषय का चयन करने दे. कई बच्चों में यह भी देखा गया है की पढ़ाई के लिए बार बार स्कूल को स्थानात्रित ना करें.

अगर घर में रह कर पड़ना चाहते है तो बाहर दूरस्थ स्थान ना भेजे, मानसिक तनाव आत्महत्या जैसे कदम उठाने का प्रयास करते है तो उन्हें रिलेक्स सेसन कराये, समय का प्रबंधन करें हल्का व्याम, घ्यान योगा, खेल करंने हेतु प्रेरित करें, अभी तनाव को कम करने व आत्म घाती जैसे कीट नाशक दवाईया को हटा दे, ब्रिथिंग एकसर साइज, इंडोर आउट डोर गेम, योगा मेडिटेशन, से बताया गया, बारी बच्चों को बुलाकर मनो सामाजिक परामर्श दिया गया, टेलीमान्स सेवा के लिए नम्बर 14416, 077723-299858, समान्य स्वास्थ्य के लिये 104 पर फोन कर बात कर सकते है जहाँ प्रशिश्चित चिकित्सक, मनोसामाजिक कार्यकर्त्ता, मनोवैज्ञानिक, सलाहकार मिलेंगे, डॉ विजय आनंद कोसरिया बी एम ओ सराईपाली, डॉ वर्षा सतपती, श्री मती सीतल सिंह बीपीएम, टी आर घृतलहरे बी ई, स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता अन्य टीचर उपस्थित हुये. मेडिकल कालेज सह जिला चिकित्सालय महासमुन्द स्पर्श क्लीनिक मनोरोग विभाग से श्री राम गोपाल खूंटे मनोरोग सामाजिक कार्यकर्त्ता, टेकलाल नायक मानिटरिंग उपस्थित हुये.




अन्य सम्बंधित खबरें