news-details

सरायपाली : बाड़ी में अवैध रूप से बिक्री हेतु रखे महुआ शराब को पुलिस ने किया जप्त.

बलौदा थाना पुलिस ने 22 मई 2024 को मुखबिर की सुचना पर एक व्यक्ति को अपने घर बाड़ी में अवैध रूप से बिक्री हेतु रखे महुआ शराब के साथ पकड़ा है.

पुलिस ने बताया कि मुखबीर के बताये अनुसार आरोपी के घर बाड़ी जाकर तलब करनें पर नूराधन दास उर्फ अनिल उर्फ पवन उपस्थित आया, जिसे पूछताछ करनें पर अवैध रूप से महुआ शराब बिक्री करनें हेतु अपनें घर बाड़ी में रखना बताया.

पुलिस ने बताया कि आरोपी नुराधन अपने घर बाड़ी से निकाल कर पेश करनें पर बिक्री हेतु रखे एक सफेद रंग के झोला के अंदर प्लास्टीक पलीथीन में भरी करीबन 4 लीटर महुआ शराब कीमती 800 रूपये को जप्त कर सील बंद किया गया. तथा उक्त व्यक्ति का कृत्य धारा 34(A) आबकारी एक्ट का होना पाये जाने से आरोपी नूराधन दास उर्फ अनिल उर्फ पवन पिता स्व0 दुखीश्याम उम्र 23 वर्ष, निवासी केसराटाल थाना बलौदा के विरुद्ध अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया.




अन्य सम्बंधित खबरें