news-details

सिंघोड़ा : खम्हारपाली बेरियर में क्षतिग्रस्त हुआ ट्रक.

सिंघोड़ा थाना क्षेत्र के खम्हारपाली बेरियर में अपने ट्रक को चेक कराने के लिए लाइन में खड़े किये एक ट्रक को अन्य ट्रक ने पीछे से ठोकर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया.  

शत्रूघन मांडवी ने पुलिस को बताया कि वह 6 जून 2024 को ट्रक क्रमांक OD 05 AE 5455 में पारादीप से सामान लोडकर रायपुर जा रहा था, और 07 जून 2024 के लगभग 3:30 बजे आरटीओ बेरियर खम्हारपाली के पास पहूंचकर चेक कराने के लिए अपने ट्रक क्रमांक OD 05 AE 5455 को लाईन मे खड़ा किया तो अचानक पीछे से ट्रक क्रमांक CG 07 CR 8625 का चालक अपने ट्रक को तेज रफ्तार एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर आरटीओ बेरियर खम्हारपाली के पास लाईन मे खड़ी ट्रक क्रमांक OD 05 AE 5455 को पीछे ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिससे ट्रक का पीछे का भाग क्षतिग्रस्त हो गया, एवं ट्रक मे सवार किसी को कोई चोट नही आई.

मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी चालक के विरुद्ध अपराध धारा 279-IPC पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.




अन्य सम्बंधित खबरें