news-details

बागबाहरा : मोटर सायकल से गिरकर महिला की मौत, मामला दर्ज.

थाना बागबाहरा थाना क्षेत्र के ग्राम मुडागांव में एक मोटरसायकल से गिरकर महिला की मौत हो गई, जिसपर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

मिली जानकारी के अनुसार मुडागांव थाना बागबाहरा निवासी दशोदा बाई ध्रुव पति ईश्वर ध्रुव उम्र 56 वर्ष 10 मई 2024 को अपने समध्यान पक्ष की ओर से ग्राम तुपकबोरा में बारात से शामिल होकर हुमन ध्रुव के मोटरसायकल सुपर स्प्लेण्डर क्रमांक CG 06 HA 4167 में पीछे बैठकर घर वापस आ रही थी, तभी मुडागांव के तालाब के सामने रात्रि करीबन 9 बजे आरोपी चालक द्वारा अपनी मोटर सायकल CG 06 HA 4167 को तेज एवं लपरवाहीपूर्वक चलाने से पीछे बैठी दशोदा बाई की मोटरसायकल से नीचे गिर गयी. जिससे दशोदा बाई को अंदरूनी चोंट आने पर उपचार हेतु सरकारी अस्पताल बागबाहरा ले जाने पर रिफर करने पर जिला अस्पताल महासमुंद ईलाज हेतु ले गये जहां डा. द्वारा चेक करने पर दशोदा बाई ध्रुव की मृत्यु होने की जानकारी दी गई.

पुलिस ने बताया कि सुपर स्प्लेण्डर क्रमांक CG 06 HA 4167 का चालक हूमन ध्रुव निवासी मुडागांव द्वारा दशोदा बाई ध्रुव को अपने मोटरसायकल में बिठाकर ग्राम तुपकबोरा से मुडागांव ला रहा था. तभी मुडागांव तालाब के पास आरोपी चालक द्वारा तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चलाने से दशोदा बाई ध्रुव को चक्कर आना और मोटर सायकल से नीचे गिरना जिससे मृतिका को अंदरूनी चोंट लगी थी जिसकी ईलाज के दौरान मौत हो गयी.

जिसपर आरोपी मोटरसायकल क्रमांक CG 06 HA 4167 के चालक हुमन ध्रुव निवासी मुडागावं के खिलाफ अपराध धारा 304 (ए) भादिव का अपराध घटित करना पाये जाने पर अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया.




अन्य सम्बंधित खबरें