news-details

महासमुंद : डियूटी से घर लौट रहे युवक को मोटरसायकल ने मारी ठोकर, मामला दर्ज

महासमुंद थाना क्षेत्र में खरोरा शहीद स्मारक के पास अपने मोटरसायकल में डियूटी से घर लौट रहे एक व्यक्ति को अन्य मोटरसायकल ने पीछे से ठोकर मार दी जिसकी शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है.

उकेश कुमार साहू ने पुलिस को बताया कि 2 जून 2024 को वह रात में डियूटी कर 3 जून 2024 को सुबह मोटर सायकल क्रमांक CG 04 KZ 3376 से जिला अस्पताल महासमुंद से अपने घर बरौंडा बाजार जा रहा था,  करीब 9:15 बजे खरोरा शहीद स्मारक के पास महासमुंद की ओर से आ रही मोटर सायकल क्रमांक CG 04 PS 3573 का चालक अपने वाहन को तेज लापरवाही पूर्वक चलाकर उकेश को पीछे से ठोकर मारकर एक्सीडेन्ट कर दिया. जिससे उकेश मोटर सायकल सहित रोड पर गिर गया. एक्सीडेन्ट से उसके  दोनो हाथ में चोटे आया.

मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी चालक के विरुद्ध अपराध धारा 279-IPC, 337-IPC पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.




अन्य सम्बंधित खबरें