news-details

बसना : लाखों की सिगरेट व पान मसाला चोरी, मामला दर्ज

बसना के जगदीशपुर रोड़ स्थित नब्या ट्रेडर्स के सामने खड़ी गाड़ी से 4 कार्टून में भरी लाखों की सिगरेट व पान मसाला चोरी हो गई. मामले में अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया गया है.

थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, बसना निवासी अंकुश अग्रवाल अनाज का व्यवसाय करता है. 15 जुलाई 2024 को अंकुश अग्रवाल महेन्द्रा जायो 3200 क्रमांक CG06 GW 8221 में अपना अनाज व आदेश अग्रवाल का 04 कार्टून सिगरेट व पान मसाला को रात्रि करीब 10 बजे डुमरतराई रायपुर से लोड कर अगले दिन 16 जुलाई को सुबह करीबन 4 बजे पहुंचकर अपने नब्या ट्रेडर्स के सामने गाड़ी खड़ी करके घर चला गया और प्रात: 07:30 बजे के आसपास अंकुश अपने दुकान खोलने के लिए गया तो देखा की दुकान के सामने खड़ी महेन्द्रा जायो 3200 क्रमांक CG06GW8221 जिसे तीरपाल से ढक कर रस्सी से बंधा था वह बंधा हुआ रस्सी टुकडे-टुकडे में कटा हुआ था. 

अंकुश गाडी के पास जाकर तीरपाल को उठाकर देखा तो गाड़ी में लोड आदेश अग्रवाल का 04 कार्टुन जिसमें किंग सिगरेट 02 पुडा कीमती 6110 रूपये, लीबर्टी सिगरेट 01 पेटी कीमती 49800 रूपये, वाईट फ्लेक सिगरेट 12 पुडा कीमती 37920 रूपये, गोल्ड फ्लेक सिगरेट 12 पुडा कीमती 51000 रूपये, ब्लेक फिल्टर सिगरेट 05 पुडा कीमती 6575 रूपये, क्लोमिक्स सिगरेट 02 पुडा कीमती 6220 रूपये, कांम्पेक्ट सिगरेट 10 पुडा कीमती 15150 रूपये, इंडिमेंट सिगरेट 10 पुडा कीमती 16920 रूपये, टोटल एक्टीव सिगरेट 15 पुडा कीमती 14400 रूपये, पान पराग पान मसाला 01 पेटी कीमती 26600 रूपये, बाबा ईलायची 02 बैग कीमती 6700 रूपये जुमला कीमती 2,37,395 रूपये भरा हुआ था, जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है.

पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद अज्ञात आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 303(2) के तहत अपराध कायम किया है.




अन्य सम्बंधित खबरें