news-details

बसना : सरल एवं सहज तरीके से आम लोगों की होगी सुनवाई - राजेन्द्र सिंह राजपूत

बसना थाना में नए थाना प्रभारी राजेन्द्र सिंह राजपूत ने पदभार ग्रहण किया। इससे पूर्व थाना पिथौरा में थाना प्रभारी के पद पर पदस्थ थे। पदभार ग्रहण करने के साथ ही नये थाना प्रभारी राजेन्द्र सिंह राजपूत ने कहा कि बसना नगर सहित क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम करने के साथ-साथ कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त करते हुए अपराध पर नियंत्रण रखना उनकी प्राथमिकता होगी। प्रकरणों में जांच सही ढंग से समय सीमा के अंदर कार्यवाही सुनिश्चित करते हुये पुलिस सरल एवं सहज तरीके से आम लोगों की सुनवाई करेगी। पुलिस अपनी कार्यशैली से आमजन का विश्वास जीतने की कोशिश करते हुए आमजन के सहयोग से अपराध पर अंकुश लगाने का प्रयास करेंगे। 

इसके अलावा सीमावर्ती उड़ीसा राज्य से होने वाली अवैध मादक पदार्थ गांजा, महुआ शराब सहित सभी प्रकार की नशीली पदार्थों की तस्करी को चुनौती के रूप में लेते हुए सतत निगरानी रखते हुए कार्यवाही करेंगे। महासमुंद पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में सामुदायिक कार्यो के अंतर्गत पुलिस की हमर पुलिस हमर संग, खाकी रंग स्कूल के संग, चलित थाना जैसे सामुदायिक सेवा के कार्य भी निरन्तर जारी रहेंगे। इस दौरान बसना पुलिस के पूरे स्टॉप मौजूद रहे।


अन्य सम्बंधित खबरें