
बागबाहरा : नौकरी लगाने के नाम पर कई लोगों से ठगी, फरार आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर.
बागबाहरा थाना क्षेत्र में फिर एक बार नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी किये जाने की शिकायत सामने आई है, इसके पहले एक पंचायत सचिव से मंत्रालय में नौकरी लगाने के नाम पर 5 लाख रुपये की ठगी की गई थी, जिसके बाद फिर से उसी व्यक्ति के खिलाफ बागबाहरा क्षेत्र के कई लोगों ने शिकायत की है. फिलहाल आरोपी फरार बताया जाता है जो कि पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.
https://cgsandesh.com/Home/NewsDetails/85272
बागबाहरा थाने में आवेदक गण क्रमशः हीरालाल पटेल,
विरेन्द्र
कुमार ठाकुर, काजल साहू, लिलेश्वर साहू,
प्रीति
साहू, धनेश्वरी
ठाकुर, कृष्णा
कुमार ठाकुर तथा रमेश पटेल के द्वारा बताया गया कि माह नवम्बर - दिसंबर 2023
से
वर्तमान माह तक भिन्न भिन्न समय अंतराल पर, उन्हें MSMEs कंपनी में नौकरी लगवाये जाने के नाम पर
उनसे रकम ली गई है.
आरोपी छत्तु राम नंद निवासी दर्रा, थाना कसडोल, जिला बलौदाबाजार तथा हितेश्वरी साहू निवासी बकमा, ने MSMEs कंपनी में नौकरी लगाने के नाम पर नगदी तथा फोन पे के माध्यम से राशि लेकर विरेन्द्र कुमार ठाकुर, कृष्णा ठाकुर, धनेश्वरी ठाकुर, काजल साहू तथा रमेश पटेल से नौकरी लगाने के नाम पर तथा लोन दिलाने का कार्य करना बताकर लोन का फार्म भरवाने के नाम पर कुल 2,63,200/- रू0 तथा दीगर थाना क्षेत्र के आवेदकों क्रमशः हीराराम पटेल, लिलेश्वर साहू तथा प्रीति साहू से नौकरी लगाने के नाम पर तथा लोन दिलाने का कार्य करना बताकर लोन का फार्म भरवाने के नाम पर कुल 2,07,000/-रू0, जुमला रकम 4,70,200/- रू0 की ठगी किया जाना पाया गया.
शिकायत आवेदन जांच पर पुलिस ने प्रकरण में अनावेदक गणों का कृत्य BNSकी धारा 318(4), 3(5) का घटित करना पाये जाने पर, अनावेदक गणों के विरूद्ध धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया.