news-details

सरायपाली : सड़क हादसे में घायल बाइक सवार की इलाज के दौरान मौत

सरायपाली थाना क्षेत्र के ग्राम केन्दुढार मोड़ के पास दो बाइक की भिड़ंत हो गई. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. पुलिस मर्ग जाँच में जुटी हुई थी. जांच के बाद आरोपी बाइक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

जांच के दौरान मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि 08 अप्रैल 2024 को जगन्नाथ साहू पिता गौतम साहू उम्र 37 वर्ष निवासी ग्राम दलदली थाना राजादेवरी जिला बलौदाबाजार अपने मोटर सायकल पल्सर कमांक सीजी 06 जीपी 7924 में सरायपाली से बिलईगढ़ जा रहा था. 

इसी दौरान मोटर सायकल एचएफ डिलक्स क्रमांक सीजी 06 एच ए 1317 के चालक ने अपनी मोटर सायकल को अचानक बिना किसी सूचना के घटना स्थल पर स्थित फार्म हाउस की ओर मोड़ने से मोटर सायकल पल्सर क्रमांक सीजी 06 जीपी 7924 के चालक जगन्नाथ साहू का एक्सीडेंट हो गया. मौके से उपचार हेतु शासकीय अस्पताल सरायपाली ले जाया गया, रिफर करने पर नारायणा अस्पताल रायपुर ले जाकर उपचार हेतु भर्ती कराया गया था. जहाँ इलाज के दौरान 11 अप्रैल 2024 को जगन्नाथ की मौत हो गई.

पुलिस ने मर्ग जांच के बाद आरोपी मोटर सायकल HFडिलक्स क्र.CG06 HA 1317 के चालक के खिलाफ 304-A-IPC के तहत अपराध कायम किया है.




अन्य सम्बंधित खबरें