news-details

बसना : शासकीय कन्या प्राथमिक शाला बसना में न्योता भोज का आयोजन

4 सितम्बर 2024 को शासकीय कन्या प्राथमिक शाला बसना में न्योता भोज का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में शीत गुप्ता पार्षद वार्ड नंबर 09 बसना एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में आबिद खान पार्षद वार्ड नंबर 8 बसना एवं सोनू सोनवानी पार्षद वार्ड नंबर 6 बसना उपस्थित रहे.

कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के वन्दना से किया गया. तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत शाला परिवार के शिक्षकों द्वारा किया गया. बच्चों के द्वारा गीत, कविता की प्रस्तुति दी गई. तदोपरांत छात्र-छात्राओं तथा पालकों को पार्षदों एवं न्योताभोज दाताओं के द्वारा भोजन परोसा गया. कार्यक्रम के समापन में प्रधान पाठक वहीदा खान के द्वारा सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया. पार्षदों द्वारा उक्त कार्यक्रम में साउंड सिस्टम व स्मार्ट टेलीविज़न एवं डॉक्टर प्रगति गुप्ता के द्वारा नगद पांच हजार रुपये की राशि विद्यालय को देने की घोषणा की गई.

न्योता भोज दाताओं में मुख्यतः गौरव बजाज, विशाल अग्रवाल, दिलीप पटेल, पंकज अग्रवाल, अर्पण पटेल, सुशिल बेहरा, राजा पाण्डेय एवं स्मार्ट शिक्षक देवेन्द्र पटेल, मयंक गुप्ता, लोकेश कुमार भोई का विशेष सहयोग रहा.

उपरोक्त कार्यक्रम में विकास खंड शिक्षा अधिकारी जे. आर. डहरिया, BRCC पूर्णानंद मिश्रा, नोडल प्राचार्य एन. के. पंडा, संकुल समन्वयक सुरेश प्रधान का विशेष मार्गदर्शन रहा. यह न्योता भोज का कार्यक्रम शासकीय कन्या प्राथमिक शाला बसना के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं के पूर्ण सहयोग से सफलता पूर्वक संपन्न हुआ.




अन्य सम्बंधित खबरें