बागबाहरा : डीजल डलवाने गए एम्बुलेंस चालक के साथ मारपीट
भागवनदास पेट्रोल पंप में डीजल डलवाने गए एम्बुलेंस चालक के साथ मारपीट के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ बाग़बाहरा थाने में शिकायत दर्ज करायी गई है. एम्बुलेंस चालक के साथ साइड देने की बात पर एक व्यक्ति से विवाद हो गया, जिसके बाद आरोपी ने मारपीट कर चालक की कलाई को दांत से काट दिया.
ग्राम घोहिनाबाहरा निवासी डिगेन्द्र सिंग ठाकुर ने पुलिस को बताया कि वह डायल 108 एम्बुलेंस चालक के पद पर शासकीय अस्पताल कोमाखान में कार्यरत है. 09 सितम्बर 2024 को डिगेन्द्र एवं महिला नर्स ईश्वरी निषाद ग्राम नर्रा से मरीज को शासकीय अस्पताल बागबाहरा लेकर गए, जहां मरीज को अस्पताल में भर्ती कर डायल 108 वाहन में डीजल डलवाने के लिए भागवन दास पेट्रोल पंप गए, जहां एक व्यक्ति जिसका नाम पता डिगेन्द्र नहीं जानता, डिगेन्द्र ने बोला कि थोडा साइड दे दो. तो वह व्यक्ति मैं नहीं हटूंगा दूसरी साइड लगा, तब डिगेन्द्र बोला दूसरी साइड बड़ी गाड़ी खड़ी है. उधर नहीं लगा सकता.
तब वह व्यक्ति अश्लील गाली गलौच देने लगा. डिगेन्द्र गाली देने से मना किया तो आरोपी हाथ मुक्का से मारपीट करना चालू कर दिया, डिगेन्द्र मारपीट को छुडाने लगा तो वह अपने दांत से डिगेन्द्र के दाहिना हाथ की कलाई के पास काट दिया और डिगेन्द्र के पहने कपड़ा को फाड़ दिया. मारपीट करने से डिगेन्द्र के बांये गाल दाहिना हाथ की कलाई के पास चोंट लगी है. घटना को नर्स ईश्वरी निषाद एवं पेट्रोल पंप वाले देखे सुने एवं बीच बचाव किये है. बाद में उस व्यक्ति के बारे में लोगो से पता करने पर उसका नाम टूकेश्वर चन्द्रकार शिव शक्ति ट्रेडर्स बागबाहरा काम करना बताये.
मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी टूकेश्वर चन्द्राकर के खिलाफ 115(2)-BNS, 118(1)-BNS, 296-BNS के तहत अपराध कायम किया है.