महासमुंद : आवास मित्र के लिए कर सकते हैं ऑनलाईन आवेदन
महासमुंद : प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत हितग्राहियों को तकनीकी मार्गदर्शन एवं सामग्री की उपलब्धता में सहायता के दृष्टिकोण से प्रत्येक क्लस्टर में आवास मित्र/समर्पित मानव संसाधन चयन के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एस. आलोक ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाईन आवेदन लिंक https://recruitmentmahasamund.in के माध्यम से 26 सितम्बर 2024 तक जिला पंचायत कार्यालय महासमुंद में आवेदन कर सकते हैं। निर्धारित तिथि एवं अन्य माध्यम से प्राप्त आवेदन स्वीकार्य नहीं किया जाएगा।
योजना अंतर्गत आवास मित्र/समर्पित मानव संसाधन के चयन के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता एवं संबंधित जानकारी जिले के वेबसाईट www.mahasamund.gov.in पर अवलोकन किया जा सकता है। इसके अलावा संबंधित जानकारी जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत के सूचना पटल पर भी चस्पा किया गया है।
विस्तृत जानकारी देखें - PDF