पीएम किसान योजना : इन किसानों की अटक सकती है 18वीं किस्त, कर लें ये काम...
मोदी सरकार किसानों के खाते में पीएम किसान योजना की 18वीं किस्त जारी करने वाली है. सरकार ने इस योजना के लाभार्थियों के लिए ई-केवाईसी और लैंड वेरिफिकेशन कराना अनिवार्य कर दिया है. जो किसान ये जरूरी काम नहीं करेंगे, उन्हें इस बार 18वीं किस्त के 2,000 रुपये नहीं मिलेंगे. पीएम किसान योजना की 18वीं किस्त अगले महीने जारी कर सकती है. केंद्र सरकार ने किसानों को आर्थिक मदद के लिए पीएम किसान योजना शुरू की है.
पीएम किसान योजना की 17 किस्तें सरकार किसानों के खाते में डाल चुकी है. अब 18वीं किस्त का किसानों को इंतजार है. सरकार ने इस योजना के लाभार्थियों के लिए ई-केवाईसी और लैंड वेरिफिकेशन कराना अनिवार्य कर दिया है. जो किसान ये जरूरी काम नहीं करेंगे, उन्हें इस बार 18वीं किस्त के 2,000 रुपये नहीं मिलेंगे.
ई-केवाईसी करवाना बहुत आसान है. कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा लॉन्च किए गए पीएम किसान मोबाइल ऐप में 'फेस ऑथेंटिकेशन फीचर' के साथ, दूरदराज क्षेत्रों के किसान अब घर बैठे ही बिना ओटीपी या फिंगरप्रिंट के अपना चेहरा स्कैन करके ई-केवाईसी कर सकते हैं.
इसके अलावा, किसान अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर बायोमैट्रिक केवाईसी करा सकते हैं. अगर किसान खुद ओटीपी के माध्यम से केवाईसी प्रक्रिया पूरी करते हैं तो उनका कोई पैसा नहीं लगेगा. अगर वे कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर केवाईसी करवाते हैं तो इसके लिए उन्हें कुछ शुल्क चुकाना होगा. ई-केवाईसी के अलावा किसानों को इन बातों का ध्यान रखना जरूरी है. जैसे- अपने बैंक खाते को आधार कार्ड से लिंक रखें. बैंक खाते की स्थिति के साथ अपना आधार सीडिंग जांचें. अपने आधार सीडेड बैंक खाते में अपना डीबीटी विकल्प एक्टिव रखें. पीएम किसान पोर्टल में 'Know Your Status' मॉड्यूल के तहत अपनी आधार सीडिंग स्थिति जांच करें.