news-details

CG : नक्सलियों ने जनअदालत लगाकर शिक्षा दूत को उतारा मौत के घाट, रस्सी से गला घोंटकर की हत्या

सुकमा। ज़िला मे थाना जगरगुंडा क्षेत्रान्तर्गत नक्सलियों द्वारा जन-अदालत लगाकर शिक्षादूत दूधी अर्जुन पिता दूधी मंगडू निवासी गोंदपल्ली की लाठी/डंडा से मार-पीट कर रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दिया गया। नक्सलियों की धमकी के भय कारण मृतक के परिजन द्वारा शव को आज दिनांक 15.09.2024 को अंतिम संस्कार करने की सूचना हैं।


वर्ष-2024 में माओवादियों को लगातार हो क्षति से बौखलाए हुये और लगातार खुल रहे कैम्पों से नक्सली बौखलाहट में आम लोगों को निशाना बना रहे।घटना में शामिल नक्सली आरोपियों की पता साजी की जा रही हैं।घटना के संबन्ध में थाना जगरगुंडा में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।




अन्य सम्बंधित खबरें