news-details

CG : कवर्धा में बवाल, युवक की हत्या के शक में आक्रोशित ग्रामीणों ने जलाया घर, पथराव में एसपी सहित दर्जनों पुलिसकर्मियों को आई चोटें

छत्तीसगढ़ के कवर्धा से एक बार फिर बड़े बवाल की खबर सामने आई है। यहां पर एक युवक का शव फांसी पर लटका मिला। युवक की हत्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने पूर्व सरपंच को हत्यारा मानकर उसके घर को जला दिया। जिसमे एक व्यक्ति की मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर एसपी अभिषेक पल्लव वहा पहुंचे, ग्रामीणों ने उन्हें भी गांव के अंदर घुसने से रोका। साथ ही उनके साथ भी झूमाझटकी की। मौके के लिए भारीसंख्या में पुलिस फोर्स रवाना किया गया है। साथ ही मामले को शांत कराने में पुलिस जुटी हुई है। इलाके में तनाव का माहौल है।

दरअसल लोहारीडीह गांव में बवाल के बाद लोगों ने पुलिस वालों को गांव में घुसने नहीं दिया. एसपी समेत पुलिस जवानों के साथ झूमा झटकी और पथराव की गई है. इस पथराव की घटना में एसपी अभिषेक पल्लव समेत दर्जनों पुलिसकर्मियों को चोटें आई है. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना को बढ़ता देख जिलेभर से पुलिस जवान और सैकड़ों बटालियन के जवानों को बुलाया गया है. जिसके बाद ग्रामीण गांव छोड़कर फरार हो गये. तब जाकर पुलिस गांव में घुस पाई, और स्थिति को कंट्रोल किया। 

ग्रामीणों की आगजनी से पूर्व सरपंच रघुनाथ साहू का मकान पुरी तरह जलकर खाक हो चुका है. परिवार के लोग घायल अवस्था में पड़े हुए थे, पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा और आग पर काबू पाया. घटना के आरोप लगभग 80 से अधिक महिलाओं और पुरुषों को गिरफ्तार किया गया है.

रविवार की सुबह कवर्धा के लोहारीडीह में शिवप्रसाद साहू नाम के शख्स की लाश गांव से लगभग दस किलोमीटर दूर बरामद हुई. यह शव एमपी के जंगल में पेड़ पर लटकती हुई मिली. युवक की मौत की बात जैसे ही गांव में पहुंची लोगों ने बवाल काटना शुरू कर दिया. लोगों ने गांव के पूर्व सरपंच रघुनाथ साहू पर हत्या का आरोप लगाते हुए मकान को घेर लिया. उसके बाद रघुनाथ साहू के परिवार के महिला, पुरुष और बच्चों से मारपीट करने लगे और घर को आग के हवाले कर दिया। 

आग लगने से पूर्व सरपंच रघुनाथ साहू के घर में रखा सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. उसके बाद एक व्यक्ति की लाश जली अवस्था में मिली है. जबकि इस घटना में एक युवक लापता है. आगजनी से लाखों का नुकसान हुआ है. इस घटना के बाद आईजी दीपक झा में मौके पर पहुंचे हुए हैं.





अन्य सम्बंधित खबरें